Advertisment

Aaj Ka Mudda: 'आरोप पत्र' बनाम 'काला चिट्ठा', अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का आरोप पत्र

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी की पूरी तैयारी है क्योंकि खुद बीजेपी के चाणक्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर आए हैं।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: 'आरोप पत्र' बनाम 'काला चिट्ठा', अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का आरोप पत्र

Aaj Ka Mudda: “भ्रष्टाचार, घोटालों और अत्याचारों से छत्तीसगढ़ को भाजपा ही बचा सकती है और कोई नहीं।”

Advertisment

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी की क्या तैयारी है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि खुद बीजेपी के चाणक्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर आए हैं।

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार से लेकर महिला अत्याचार और हजारों करोड़ के कथित घोटालों के आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस की वादाखिलाफी, शराबबंदी और राजीव मितान युवा क्लब को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर हमला किया। साथ ही 2023 में बीजेपी की सरकार लाने का आव्हान किया।

अमित शाह ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा, “केंद्र में मजबूत भारतीय जनता पार्टी की एनडीए की सरकार बनेगी, परंतु उसके पहले छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

Advertisment

फिर एक बार छत्तीसगढ़ के विकास का रास्ता, जो घपले, घोटाले, अत्याचार से छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया है, उसको फिर से एक बार विकास के राजमार्ग पर चलाने का काम छत्तीसगढ़ की जनता को करना है।”

किसपर भरोसा जताएगी जनता ?

आरोप पत्र पेश करने के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह, अरुण साव और आरोप पत्र समिति के अध्यक्ष अजय चंद्राकर भी जमकर कांग्रेस सरकार पर गरजे। इसके साथ ही बीजेपी ने थीम सॉन्ग भी जारी किया, जिसमें बदलबो-बदलबो का नारा गूंज रहा था। इधर बीजेपी के कार्यक्रम के तुरंत बाद कांग्रेस भी एक्शन में नजर आई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने सारे आरोपों पर पलटवार किया, तो वहीं राजधानी आए राहुल गांधी भी बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर हुए। बीते शुक्रवार को कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी बीजेपी का काला चिट्ठा पेश किया था।

Advertisment

बयानबाजी से इतर जिस तरह से अमित शाह हमलावर थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी की एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी है। 2023 के साथ बीजेपी 2024 के लिए भी मैदान मजबूत कर रही है। हालांकि जनता आरोप पत्र बनाम काला चिट्ठा की जंग में किस पर मुहर लगाती है, ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें: 

Tharman Shanmugaratnam: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने जीता सिंगापुर राष्ट्रपति का चुनाव

मंडला में हुई अनोखी शादी, मेंढक बना दूल्हा और मेंढकी दुल्हन, जानें पूरी बात

Advertisment

Business Advice: कम ख़र्च में शुरू करना चाहते हैं खुद का बिज़नेस तो ये 3 बिज़नेस टिप्स करेगा आपकी मदद

Career Advice For Women: अगर आप भी अपने करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो काम आएंगे ये 2 टिप्स

Kanhaiya Twitter Pe Aaja Song Out: गाने की शूटिंग के लिए तीन रातों नहीं सोए विक्की, साझा किया किस्सा

aaj ka mudda, chattisgarh elections 2023, elections 2023, amit shah, rahul gandhi, bjp, congress, inc 

rahul gandhi Congress bjp inc Amit Shah elections 2023 AAJ KA MUDDA chattisgarh elections 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें