Advertisment

Aaj Ka Mudda : टिकरिया के स्वागत में बवाल... कानून-व्यवस्था पर सवाल!

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda : टिकरिया के स्वागत में बवाल... कानून-व्यवस्था पर सवाल!

कवर्धा पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में है..गुरुवार को कवर्धा का माहौल उस वक्त फिर से गरम हो गया जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिया के काफिले के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाकर विरोध किया..कांग्रेस का आरोप है कि टिकरिया पर महिला से जुड़े गंभीर आरोप हैं..लेकिन विरोध के बीच हालात उस वक्त बिगड़ गए जब टिकरिया के काफिले में शामिल कुछ कार्यकर्ता गाड़ी से उतरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उलझ गए..गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई..इसके बाद कांग्रेस ने थाने का घेराव किया..कांग्रेस का आरोप है कि शांतिपूर्वक विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पीटा गया..तो टिकरिया ने हंगामे से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अगर घटना हुई है तो प्रशासन जांच करेगा..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें