/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Aaj-ka-Mudda-CG.jpg)
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में बैक-टू-बैक हो रहे बदलावों को कांग्रेस मजबूती के रूप में देख रही है। वहीं बीजेपी इसे असंतोष और गुटबाजी का नतीजा बता रही है।
CG कांग्रेस में बदलाव
पहले टीएस सिंहदेव, फिर दीपक बैज और अब प्रेमसाय सिंह टेकाम और मोहन मरकाम। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़े फेरबदल किए जा रहे हैं। वहीं बीजेपी तंज कसने के साथ असंतोष और गुटबाजी की बात कह रही है। बीजेपी निशाना साधते हुए ये भी कह रही है कि कांग्रेस में एक अनार, सौ बीमार की स्थिति बन रही है।
मध्य प्रदेश का आज का मुद्दा देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नेताओं का क्या होगा मुकाम
जाहिर है कि पीसीसी चीफ बने दीपक बैज के सामने, चंद महीनों में मैदानी जमावट और अपनी टीम खड़ी करने की चुनौती होगी। वहीं साथ ही चुनाव में संगठन को मजबूत करने की भी। वहीं मोहन मरकाम और प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभागों में जो भी पद संभालने वाले हैं।
उन्हें चुनाव आते-आते विभाग को समझने और संभालने की भी जिम्मेदारी होगी। हालांकि फिलहाल तो नेताजी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर खुशी जताते नजर आए।
चुनाव में क्या होगा असर
कांग्रेस में नए बदलाव से संगठन और सत्ता की नई मजबूती मिल रही है। बीजेपी कांग्रेस में असंतोष और डर के संभावनाएं देखते हुए जीत के दावे कर रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि और कितने बदलाव देखने को मिलेंगे और उनका चुनाव में क्या असर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, CM भूपेश बघेल ने फोन कर जाना हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें