Advertisment

Aaj Ka Mudda: चंबल से मिलेगी 2023 की चाबी, महिला वोटर्स पर पार्टियों की नजर

Aaj Ka Mudda: प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे से पहले सियासत अपने चरम पर है. लक्ष्मीबाई से लेकर महिलाओं तक और सिंधिया से लेकर समीकरणों...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: चंबल से मिलेगी 2023 की चाबी, महिला वोटर्स पर पार्टियों की नजर

Aaj Ka Mudda: प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे से पहले सियासत अपने चरम पर है. रानी लक्ष्मीबाई से लेकर महिलाओं तक और सिंधिया से लेकर समीकरणों तक की गूंज है और अब बात DNA तक भी जा पहुंची है. मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों इतिहास के पन्ने खंगाले जा रहे हैं.

Advertisment

कल प्रियंका का एमपी दौरा

बुधवार को दिग्विजय सिंह के बयान के बाद अब सिंधिया के ये ट्वीट सामने आया है. दिग्विजय ने 1857 याद किया. वहीं सिंधिया ने सन 47 से बात शुरू की. इस पूरी सियासत के तार शुक्रवार को होने जा रही प्रियंका की सभा से जुड़े हैं.

कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी का ग्वालियर दौरा कई मायनों में खास है. एक तरफ तो सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस की उन्हें घेरने की कोशिश है. वहीं दूसरी तरफ महिला वोटर्स वाला समीकरण भी अपने आप में अहम है.

महिला वोटर्स पर पार्टियों की नजर

यानी साफ है कि महिला वोटर्स के समीकरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों सजग हैं. कांग्रेस जहां आदिवासी और दलित वोटर्स वाले इलाकों में राहुल और खड़गे को उतारेगी. शहरी इलाकों में महिलाओं को साधने के लिए  प्रियंका मोर्चा संभालेंगी. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि 5 गारंटियों के अलावा प्रियंका के दौरे में कोई बड़ा एलान भी संभव है. महिलाओं से जुड़ा हो सकता है.

Advertisment

सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा

इधर लाड़ली बहना योजना जैसी गेमचेंजर स्कीम लाकर बीजेपी पहले ही मास्टरस्ट्रोक खेल चुकी है और रक्षाबंधन के आते-आते बीजेपी एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी में दिख रही है. प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर बीजेपी पूरी तरह से अटैकिंग मोड में नजर आ रही है.

'रानी, इंदिरा-प्रियंका का DNA एक'

प्रियंका के एमपी दौरे से सियासत नई दिशा लेती नजर आ रही है. बात डीएनए तक जा पहुंची है. पीसी शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी और प्रियंका का एक ही डीएनए बताया हैं. बीजेपी ने इटालियन मूल का मुद्दा फिर छेड़ा है. कुल मिलाकर चंबल में छिड़ रही इस जंग का असर पूरे एमपी पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह का बड़ा तोहफा, नागदा को जिला बनाने का किया ऐलान

Advertisment

जानना जरुरी है: महाभारत में वर्णित अक्षौहिणी क्या है? महारथी किसे कहते थे, जानिए प्राचीन भारत की सैन्य-संरचना

Apple iPhone 15 Leak: क्या iPhone15 लीक के डिज़ाइन में आने वाला है बड़ा बदलाव 

सूखी खांसी को दूर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक घरेलू उपचार

MP News: मंदिर में हरिजनों की ‘नो एंट्री’ का लगाया बोर्ड, लोगों ने जाम की सड़क, जानिए पूरा मामला?

Advertisment

Aaj Ka Mudda, MP Politics,MP News,Gwalior News,Priyanka Gandhi,MP Election 2023, आज का मुद्दा, मप्र राजनीति, मप्र समाचार, ग्वालियर समाचार, प्रियंका गांधी, मप्र चुनाव 2023

MP news mp politics Priyanka Gandhi" Gwalior News MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें