Advertisment

आज का मुद्दा: बिरनपुर का गुनहगार कौन, CBI चार्जशीट मौन? 2 हफ़्ते तक बिरनपुर में लगा रहा कर्फ्यू

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: बिरनपुर का गुनहगार कौन, CBI चार्जशीट मौन? 2 हफ़्ते तक बिरनपुर में लगा रहा कर्फ्यू

8 अप्रैल 2023..बेमेतरा का बिरनपुर गांव..बच्चों की मामूली मारपीट धीरे-धीरे दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गई..इस हिंसा में भुवनेश्वर साहू की हत्या हो गई..इसके दो दिन बाद रहीम और उसके बेटे ईदुल मोहम्मद की भी हत्या कर दी गई..तनाव इतना बढ़ा कि गांव और आसपास धारा 144 लगी, और करीब दो हफ्तों तक कर्फ्यू रहा..पहले पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया..लेकिन मामला जब बड़ा हुआ और राजनीतिक रंग लेने लगा, तो जांच CBI को सौंप दी गई..अब CBI की चार्जशीट पेश हो गई है..

Advertisment

चार्जशीट में न तो किसी राजनीतिक व्यक्ति का नाम है और न ही साज़िश का जिक्र..CBI ने केवल वही तथ्य शामिल किए, जिनके पुख्ता साक्ष्य मिले..विधायक ईश्वर साहू ने अंजोर यदु पर गंभीर आरोप लगाए थे..लेकिन चार्जशीट में अंजोर यदु का नाम नहीं है..CBI का कहना है कि बिना सबूत के किसी का नाम दर्ज नहीं किया जा सकता..चार्जशीट पेश होने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को गुनहगार बताया है..तो कांग्रेस पूरे कांड के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें