इसे कांग्रेस का कोल्ड वॉर कहा जाए.. तो गलत नहीं होगा.. एक बार फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में तलवारें खिंच गई हैं.. सियासी वार-पलटवार, पक्ष और विपक्ष में नहीं.. बल्कि एक ही पार्टी के नेताओं के बीच देखने को मिल रहे हैं.. दरअसल दीपक बैज ने दो पूर्व मंत्रियों के दिल्ली दौरे पर तंज कसा था.. जिसके बाद अमरजीत भगत के बयान ने ये साफ कर दिया. कि ऑल इज नॉट वैल.. पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि मैं टेंशन लेता नहीं देता हूं..