Advertisment

छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा: सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर, रेड कार्पेट पर 'बवंडर'! 170 से ज्यादा नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण

author-image
Bansal news
छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा: सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर, रेड कार्पेट पर 'बवंडर'! 170 से ज्यादा नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण

बस्तर में इस वक्त हाई अलर्ट है..शुक्रवार को जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 170 से ज़्यादा नक्सली हथियार डाल सकते हैं..जिसको लेकर माहौल टाइट है..बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी के उसपारी घाट पर नक्सली जुट चुके हैं..अलग-अलग जिलों से नक्सली ग्रुप बस्तर पहुंचे हैं..इस सरेंडर में DKSZC प्रवक्ता रूपेश, भूपती गैंग के सदस्य, राजू सलाम, भास्कर, और मीना जैसे खूंखार नक्सली शामिल होंगे..सरेंडर स्थल के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था है..प्रशासन इसे अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बता रहा है.. महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले ही नक्सल लीडर भूपती ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण किया था..अब उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बस्तर को केंद्र बनाकर सरकार बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है..इस बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर पर सियासत शुरू हो गई है..डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि पुनर्वास करने वाले नक्सलियों का स्वागत है..उन्होंने कहा लाल कालीन बिछाकर स्वागत किया जा रहा..नक्सली मुख्यधारा में आकर जनता के बीच आएं..कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अंग्रेजों के सिस्टम पर काम कर रही है..जिन पर हत्याओं के आरोप हैं..उनके लिए रेड कारपेट की सोच लोकतंत्र का अपमान है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें