/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TqeV6gyH-aaj-ka-mudda-cg.webp)
कभी बंदूक और बारुद के धमाकों से थरराने वाला अबूझमाड़ अब शांति की ओर बढ़ रहा है... सरकार दावा कर रही है कि इलाका जल्द ही पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाएगा, लेकिन चुनौतियां दूसरी भी हैं... आज भी यहां की असल तस्वीर चिंता में डालने वाली है... फूड पॉइजनिंग से मौतें हो रही हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं और सैकड़ों बसाहटें बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम हैं....नारायणपुर में फूड पाइजनिंग से 5 आदिवासियों की मौत की सवाल खड़े कर रही है ... हालांकि . प्रशासन का दावा है कि हालात उसके काबू में हैं ....इस संवेदनशील मसले पर राजनीति भी गर्म है.. विपक्ष सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो सरकार अपनी कोशिशों का बखान कर रही है... अबूझमाड़ नक्सल फ्री जरूर हो रहा है, लेकिन सवाल अब भी वहीं है कि क्या ये इलाका सुरक्षित होने के साथ सुखी भी बन पाएगा?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें