/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5So0VUoX-aaj-ka-mudda-cg.webp)
रायपुर में पाकिस्तानी हेरोइन और दिल्ली की MDMA ड्रग्स बेचने वाली नव्या मलिक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है...जानकारी के मुताबिक 850 रईसजादे इस ड्रग्स सिंडिकेट के संपर्क में थे...जिनमें होटल कारोबारी और नेताओं के बेटों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं...आरोपियों से करोड़ों के ड्रग्स और पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुए हैं...पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़ी एक युवती सहित चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है...युवती इवेंट कंपनी मैनेजर है, जो नाइट पार्टियों के जरिए ड्रग्स सप्लाई करती थी...इस बीच नव्या मलिक, उसके साथी अयान परवेज और जेल में बंद हर्ष आहुजा, मोनू विश्नोई को भी पुलिस ने रिमांड पर लिया है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें