Advertisment

छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा: सुशासन पर सीएम 'सख्त', कॉन्फ्रेंस में नजर आया 'अक्स'

author-image
Bansal news
छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा: सुशासन पर सीएम 'सख्त', कॉन्फ्रेंस में नजर आया 'अक्स'

राजधानी रायपुर में हुई दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शासन और प्रशासन की मशीनरी को परखने के लिए सख़्त क्लास ली..नियम, नीयत और नतीजे..इन तीनों पर सीएम की नजर रही.. पहले दिन नौ घंटे की मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों, संभागायुक्तों और विभागीय सचिवों को दो-टूक कहा कि कागजी दावे नहीं, ज़मीन पर काम दिखे..बैठक में कई अहम मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए गए..धान खरीदी में गड़बड़ी पर सीधे कलेक्टर जिम्मेदार होंगे..पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ हर पात्र तक पहुंचे..सौर योजना के तहत अधिकतम ग्रामीण लाभार्थी जोड़े जाएं..ड्रॉपआउट कम करने और नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने की बात कही गई..मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घटाने और अस्पतालों में प्रसव सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर भी जोर रहा..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें