Advertisment

Aaj Ka Mudda: बीजेपी-कांग्रेस में जाति की तकरार, जाति की काट, मोदी का हिंदू कार्ड?

कांग्रेस समेत विपक्ष जाति का कार्ड आजमा रही है। तो बस्तर में पीएम मोदी के हिंदू कार्ड के बाद, छत्तीसगढ़ से लेकर बिहार तक, जाति की राजनीति सुलगने लगी है।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: बीजेपी-कांग्रेस में जाति की तकरार, जाति की काट, मोदी का हिंदू कार्ड?

कांग्रेस समेत विपक्ष जाति का कार्ड आजमा रही है। तो बस्तर में पीएम मोदी के हिंदू कार्ड के बाद, छत्तीसगढ़ से लेकर बिहार तक, जाति की राजनीति सुलगने लगी है।

Advertisment

मेरे लिए तो इस देश का गरीब ही सबसे बड़ी जाति हैं। यही सबसे बड़ी बिरादरी है। अगर गरीब का भला हो गया देश का भला अपने आप हो जाएगा। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

जाति पर जंग, CG टू बिहार

बिहार राज्य से उठी जाति की आग अब छत्तीसगढ़ को भी सुलगा रही है। आदिवासी बाहुल्य इलाके बस्तर से 26 हजार करोड़ की सौगात देने पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष को आढ़े हाथों लिया। एक साथ कई सवाल खड़े कर, पीएम मोदी ने ओबीसी, अल्पसंख्यक और गरीबों के मुद्दे को साध लिया।

हिंदुओं को बांटना चाहती है कांग्रेस: मोदी

वहीं जातीगत जनगणना और ओबीसी का मुद्दा आलाप रही कांग्रेस पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों का हक भी छीन लेना चाहती है। देश में हिंदू सबसे ज्यादा हैं। तो क्या वो अपना हक ले लें और अब आबादी के हिसाब से ही अब तय होने वाला है तो पहला हक किसका होगा। आबादी किसकी ज्यादा है। तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं अब आगे बढ़कर अपने सारे हक ले लें क्या- पीएम मोदी

Advertisment

आंकड़ों से डरती है बीजेपी : कांग्रेस

जाहिर है कि 12 विधानसभा और एक लोकसभा वाले बस्तर से पीएम का ये बयान आना। अपने आप में कई सियासी मायने लेकर आया है। इन सभी सीटों पर फिलहाल कांग्रेस ही काबिज है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी का सवाल खड़े करना।

कई मोर्चों पर विपक्ष की परेशानी बड़ा सकता है। लेकिन कांग्रेस इसे अपने आईने से देख रही है। सीएम भूपेश का कहना है कि ये प्रधानमंत्री की हठधर्मिता है और बीजेपी जातिगत आंकड़े सामने लाने से डर रही है।

देश को जातिगत जनगणना से फायदा

जातिगत जगगणना काराने में उनको तकलीफ क्या है। जातिगत जनगणना होगी चाहे वह किसी भी समाज का हो, चाहे वह अनुसूचित जाति, जनजाति का हो, पिछड़ा वर्ग हो या फिर अपर कास्ट का हो।इस जनगणना से ये होगा कि देश की आजादी के 75 साल बाद हमारे विभिन्न जाति के लोगों की आर्थिक स्थिति क्या है, सामाजकि स्थित क्या है, शैक्षिणक स्थिति क्या है उसकी जानकारी हमे मिलेगी ।

Advertisment

इससे फायदा ही होगा देश को नुकसान नहीं होगा लेकिन प्रधानमंत्री जी की हठधर्मिता वो अड़े हुए हैं और ये जब पता चलेगा कि किसकी ताकत कितनी उससे डरे हुए हैं ये और इसलिए नहीं कराने चाहते हैं।  -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छग

दिग्गजों के बयान और जाति का तड़का

सीएम भूपेश से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी कह चुके हैं, कि सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। ये बात राहुल ने तब कही थी जब वो छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। तो अब पीएम का जवाब भी छत्तीसगढ़ से आया है। अब देखना होगा कि चुनाव से महज 2 महीने पहले। दिग्गजों के बयान और जाति का तड़का क्या चुनावी खिचड़ी पकाता है।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो

Advertisment

Air Show In Prayagraj: भोपाल के बाद अब प्रयागराज में होगा एयर शो, आसमान में दिखेगा 100 से ज्यादा विमानों का दम

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Kerala Heavy Rain: राज्य में भारी बारिश से इलाकों में आई भीषण बाढ़, शैक्षणिक संस्थानों में घोषित की छुट्टी

Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह

पीएम मोदी, राहुल गांधी, जातिगत जनगणना, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, आज का मुद्दा ,PM Modi, Rahul Gandhi, Caste Census, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Election 2023,

PM Modi rahul gandhi राहुल गांधी raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ पीएम मोदी आज का मुद्दा Caste Census जातिगत जनगणना Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें