Aaj Ka Mudda: चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जानी वाली बीजेपी ने एक बार फिर सियासी हल्को में सभी को चौंका दिया है। कयास तो थे कि कांग्रेस अगस्त महीने में हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी। लेकिन हुआ इसके उलट, बीजेपी ने सबसे पहले बाजी मारकर 39 सीटों पर नाम घोषित किए हैं।
39 सीटों पर घोषित किए नाम
ये वो सीटें हैं, जिनपर 2018 के चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी या इन सीटों पर बीजेपी पिछले 2 चुनावों से हार रही है। इसलिए उम्मीदवारों और जनता को बीजेपी की ये मैसेज देने की कोशिश है कि अपनी तैयारी पूरी रखें।
रिजर्व सीटों पर बीजेपी का फोकस
39 प्रत्याशियों की लिस्ट में 26 नए नाम हैं। वहीं 13 नाम ऐसे हैं, जो 2018 चुनाव में भी ताल ठोक चुके हैं। 8 एससी और 12 एसटी सीटों पर नाम जारी करना बताता है कि रिजर्व सीटें बीजेपी का प्राइम फोकस हैं। इन सब से जाहिर है कि बीजेपी सभी समीकरणों को साधते हुए चल रही है।
कांग्रेस ने लिस्ट पर कसा तंज
हालांकि कांग्रेस इसपर तंज कसने का मौका कैसे चूक सकती थी। बीजेपी की पहली लिस्ट पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा भी ठोंक दिया। कुल मिलाकर बीजेपी ने हमेशा की तरह चौंकाया है।
इस दांव को जोखिम की तरह भी देखा जा रहा है। हालांकि इससे उम्मीदवारों को पूरे मन से तैयारी करने और चुनावी बढ़त बनाने का मौका जरूर मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
BJP की सूची में मालवा-निमाड़ पर फोकस, इनके बीच हो सकता है मुकाबला
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाया, अब यह होंगे नए प्रभारी
भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…