/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Aaj-Ka-Mudda-CG-2.jpg)
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चुनावी साल में भरपूर गरमा रहा है. कथित घोटालों और प्रदर्शन के मुद्दों के बीच बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है. 109 बिंदुओं पर बीजेपी सरकार को घेरेगी, कांग्रेस इसपर चुटकी ले रही है.
बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र और भी हंगामेदार होने जा रहा है क्योंकि 21 जुलाई को सदन में अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा गूंजने वाला है. मानसून सत्र के दूसरे दिन कथित शराब घोटाले समेत कई मुद्दों पर विपक्ष ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर चर्चा की अनुमति दे दी.
इससे पहले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने 109 बिंदुओं पर अविश्वास प्रस्ताव लाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमले किए थे और तरह-तरह के आरोप लगाए थे. ये पहला मौका नहीं है जब बीजेपी मौजूदा कांग्रेस सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रही है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर ली चुटकी
पिछले विधानसभा सत्र में भी बीजेपी ने पुरजोर कोशिश की थी. लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ था. मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी विधायकों के संख्या बल को लेकर चुटकी ली. सीएम भूपेश भी बीजेपी पर तंज कसते नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार कोई मेहनत नहीं की. सिर्फ योजनाओं के आगे घोटाला लिख दिया है.
सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज
जाहिर है कि भूपेश सरकार के कार्यकाल का अंतिम विधानसभा सत्र है और चुनावी साल में बीजेपी हर मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरकर, जनता के बीच जगह बनाने की कोशिश करेगी. 21 जुलाई को सदन में चर्चा होनी है. जिसका नतीजा क्या होगा, ये जल्द पता चलेगा लेकिन चुनावी साल में सियासी सरगर्मी जरूर बढेगी.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, CM भूपेश बघेल ने फोन कर जाना हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें