मैं दावे से कहता हूं जब यात्रा समाप्त होगी। तब 150 सीटों के साथ एमपी में भाजपा की सरकार बनेगी। -अमित शाह
बीजेपी को मिलेगा जन का आशीर्वाद?
बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने एक बार फिर मजबूत दावा किया और 2023 में 150 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनने की बात कही है। आदिवासी बाहुल्य इलाके मंडला में शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई और पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय पर जमकर हमला बोला शाह ने भारतीय जनता पार्टी को आदिवासी हितैषी बताते हुए डबल इंजन सरकार के काम गिनाए।
शाह ने की मुख्यमंत्रियों की तारीफ
मध्यप्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की तारीफ की तो साथ ही दिग्विजय और कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये जनता को तय करना है। कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए।.
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ये आपको तय करना है कि आपको अपसंख्यकों का तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस चाहिए या आदिवासी,दलित और पिछड़ों का सम्मान करने वाली भारतीय जनता पार्टी।
आपको तय करना है गरीबों के लिए योजनाएं लाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिए या करप्सन करने वाली करप्सन नाथ की सरकार चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आपको तय करना है कि बंटाधार करप्सन के नेतृत्व में सरकार बनानी है। या मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनाकर करके मप्र को आगे बढ़ाना है। -अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
जन आशीर्वाद यात्रा हो विकास यात्रा हो। या फिर सीएम शिवराज के लाडली बहनों के बीच मैराथन दौरे।। बीते महीनों से बीजेपी पूरी तरह मैदान में उतर चुकी है। और जल्द पीएम मोदी का भी एमपी दौरा होना है।
कांग्रेस की वॉर रूम से तैयारी जारी
इधर कांग्रेस भी अपनी यात्राओं से इम्पैक्ट क्रिएट करना चाहती है। हालांकि कांग्रेस का एक्शन वॉर रूम से ज्यादा नजर आता है। बैक-टू-बैक बैठकों का दौर बताता है कि फील्ड से रिपोर्ट तैयार कर चुके दिग्विजय, कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी, अब लोकल नेताओं के साथ मंथन कर टिकट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। बाहरी और घर वापसी कर रहे नेताओं को लेकर कांग्रेस का क्या कहना है। ये भी पढ़ लीजिए।
जो पहले से है और जो कोई भी बाहर से आया है वो कोई कंडीशन के साथ नहीं आया है अनकंडीशनल आया है। किसी कोई वादा नहीं किया है कि किसी को हम टिकट देंगे और वह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करें। वहीं दूसरी बात है कि संगठन किसको चाहता है और उसकी सर्वे रिपोर्ट क्या आती है। उसके बाद यह फैसलें किए जाएंगें। –जीतेंद्र भंवर सिंह, चेयरमैन, स्क्रिनिंग कमेटी, कांग्रेस
रणनीतिक बढ़त लेना चाहती है कांग्रेस ?
रणनीतिक तौर पर तैयारी कर रही कांग्रेस और हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली बीजेपी ने अपने-अपने लेवल पर चुनावी आंच तेज कर दी है। अब बस इंतजार है तो उम्मीदवारों के ऐलान के साथ चुनावी तड़का लगने का।
ये भी पढ़ें:
अगर आपने विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किया है आवेदन तो कभी न करें ये गलतियां! जानिए ये बातें
Delhi Electric Bus: सीएम केजरीवाल ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई झंडी, जानिए शहर में कितनी हुई बसें
Asia Cup 2023: लिटन दास की बांग्लादेश टीम में वापसी, जानें पूरी खबर
CG Elections 2023: धमतरी विधानसभा में 2023 के चुनाव को लेकर क्या है वोटरों का मूड और राय…
मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, मप्र चुनाव 2023, अमित शाह, जीतेंद्र भंवर सिंह, आज का मुद्दा, MP News, Bhopal News, MP Election 2023, Amit Shah, Jitendra Bhanwar Singh, aaj ka mudda