Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश की सियासत में अब दोनों पार्टी का टारगेट में अलग-अलग संभाग है. बुंदेलखंड को मजबूत करने के लिए बीजेपी की बड़ी तैयारी है. संत रविदास मंदिर का शिलान्यास करने पीएम मोदी मध्यप्रदेश के सागर आएंगे. बीजेपी के किले में सेंध लगाने और दलित वोटर्स को साधने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सागर आ रहे हैं.
टारगेट पर ‘इलाके’
चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस हर इलाके और विधानसभा पर फोकस कर रही है. कमजोर से कमजोर और मजबूत से मजबूत सीट पर समीकरण सेट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. महाकौशल, ग्वालियर चंबल के बाद अब दोनों पार्टियों की नजर बुंदेलखंड पर है.
सीएम शिवराज संभालेंगे मोर्चा
बुंदेलखंड वो इलाका है, जिसे बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. कैबिनेट में 3 मंत्रियों के होने से ये प्रदेश का पावरहाउस भी कहा जाता है. ये पावरहाउस ऐसी ही ऊर्जा देता रहे. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में उतरेंगे. प्रदेश के 5 जिलों से यात्राएं निकलेंगी और इसका सेंटर होने वाला है सागर जिला. 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.
पीएम मोदी का भी प्रस्तावित दौरा
जाहिर है इस आयोजन के जरिए बीजेपी की नजर दलित वोटर्स पर है. जो पिछले चुनाव में कुछ ठिठके नजर आए थे. संभावना है कि इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी सागर आ सकते हैं. 12 अगस्त को बीजेपी पीएम के दौरे की तैयारी कर रही है.
बुंदेलखंड में बिछेगी सियासी बिसात
बीजेपी के किले में सेंध लगाने. 13 अगस्त को काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा प्रस्तावित है. कांग्रेस दलित चेहरे के रुप में उन्हें वोटर्स को साधने मैदान में उतारेगी. बीजेपी की तरह कांग्रेस भी उतनी ही आश्वस्त नजर आ रही है.
बुंदेलखंड के नतीजे
बात समीकरणों की करें तो बुंदेलखंड में 230 विधानसभा सीटों में से 26 सीटें आती हैं. 2018 के चुनाव में 14 सीटें बीजेपी. वहीं 10 सीटें कांग्रेस और 1-1 सपा-बसपा ने जीती. वहीं 2020 उपचुनाव के बाद बीजेपी की सीटें. 14 से बढ़कर 17 हो गई.
इधर क्षेत्र की 4 लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी का ही कब्जा है यानी साफ है कि इन समीकरणों के साथ बीजेपी मजबूत स्थिति में है. लेकिन कांग्रेस भी अपनी पूरी ताकत से जुटी है. अब नतीजे क्या होंगे. ये तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन बुंदेलखंड में नए समीकरण और नई सियासत जरूर देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
Sagar News: बुंदेलखंड पर दिग्गजों की नजर, अगस्त में लगातार कई बड़े नेता आएंगे बुंदेलखंड
MP News: जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कटारे कांग्रेस में शामिल, पथरिया विधानसभा से मांगी टिकट
Flipkart Big Saving Days: 23 जुलाई से शुरू हो रहा Big Saving Days, इन गैजेट पर मिलेगी बंपर छूट