आज का मुद्दा: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर इस समय बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों का अखाड़ा बनी हुई है। कांग्रेस बूथ चलो अभियान के साथ मैदान में उतरी, तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज चुनावी हुंकार भरी।
बिलासपुर बना चुनावी दंगल का अखाड़ा
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर आज यानि शुक्रवार को चुनावी दंगल का अखाड़ा बन गई है। चुनावी तैयारी को धार देने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी हुंकार भरी। तो दूसरी तरफ तरफ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज, बूथ चलो अभियान के तहत मैदान में उतरे। फीडबैक के साथ रणनीति और टिप्स दिए गए।
बीजेपी का नफरत फैलाने के इरादा
इस दौरान सीएम भूपेश ने नड्डा के दौरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बताते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने के इरादे से यहां के दौरे कर रही है। हमने तो मोहब्बत की दुकान खोल रखी है।
जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा
इधर रेलवे फुटबॉल मैदान में बीजेपी दिग्गजों का जमावड़ा दिखा। पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मंच पर नजर आए। जेपी नड्डा ने बीजेपी के विकास कार्यों को गिनाया। तो कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग
बयानबाजी से इतर, बिलासपुर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है। यहां विधानसभा की 24 सीटें हैं। फिलहाल यहां 13 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है और 7 सीट पर बीजेपी के विधायकों ने जीत दर्ज की है। जबकि 2 बहुजन समाज पार्टी और 1 पर अन्य के खाते में है। जबकि 11 लोकसभा सीट में से 4 केवल बिलासपुर संभाग में है। जिसमें से 3 पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस का सांसद है।
प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष इसी इलाके से
एक खास बात ये है भी है कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल। इसी इलाके से आते हैं। शायद इसलिए बीजेपी इस सीट पर पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। तो कांग्रेस भी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
ये भी पढ़ें:
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5
Elon Musk Tesla: भारत के इस राज्य ने मस्क को बिजनेस सेटअप के लिए किया आमंत्रित
Latest Tecno Smartphone : Tecno का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स