Aaj Ka Mudda : बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में देश के सियासी फलक के सितारे, मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। तो अपने दौरे में बाबा महाकाल के दर पर शीश झुकाना नहीं भूल रहे। सोमवार को नंदी हॉल में दो मुख्यमंत्री, एक पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री पूजा-पाठ करते नजर आए।
उज्जैन आ रहे यूपी के सीएम
कल उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उज्जैन में होंगे। और 20 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी महाकाल के दर्शन कर, उज्जैन में बड़ी बैठक कर सकते हैं। यानी जिस तरह देश में अयोध्या, उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश में बीजेपी, अब उज्जैन मॉडल पर काम करती दिख रही है।
उज्जैन सांसद ने कही ये बात
ये शुरु से ही आस्था का केन्द्र है ये और ये धार्मिक नगरी तो है ही लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसको औद्यौगिक नगरी से भी विकसित करा है योगी जी कार्यक्रम है वो इंदौर का लेकिन उन्होंने भी इच्छा जताई है कि बाबा महाकल दर्शन करना है और हमारे राष्ट्रीय नेता आदरणीय अमित शाह उन्होंने भी इच्छा जताई है कि बहुत समय से बाबा महाकल के दर्शन करना है और महाकाल लोक को भी निहारना है। वो भी आ रहे हैं। माननीय राजनाथ सिंह का भी आना का कार्यक्रम है। –अनिल फिरोजिया, उज्जैन सांसद
अध्यात्म भी विकास भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री महाकाल लोक देश को समर्पित किया। जिसके बाद से धार्मिक पर्यटन और विकास के एजेंडे पर बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है। प्रदेश भर में बन रहे देवी लोक, रामराजा लोक या हनुमान लोक भी इसी कड़ी में डेवलप किए जा रहे हैं।
बीजेपी की उज्जैन मॉडल
हिंदुत्व और विकास ही वो मुद्दे हैं। जिसपर बहुसंख्यक आबादी को साधने में मदद मिलेगी। और उज्जैन मॉडल के जरिए बीजेपी का पूरा फोकस एक बड़े तबके को चतुराई से वोट बैंक में बदलने पर है। हालांकि महाकाल लोक को लेकर श्रेय की राजनीति भी लगातार होती आई है। बीजेपी की ही तरह कांग्रेस भी महाकाल लोक को अपने रिपोर्ट कार्ड का हिस्सा बताती है।
देश की सब जनता समझती है : सज्जन वर्मा
प्रदेश और देश की जनता सब समझती है कि धर्म जिस तरह हमारे जीवन में जिस तरह आवश्यक है उस तरह कर्म भी आवश्यक है। जिन लोगों को हम वोट देते हैं। उन्हें विकास करके दिखाना चाहिए। लाखों-करोड़ युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। फसल का दुगना मूल्य दिलाने की बात करी थी। आज महगांई चमर सीमा पर है। तो धर्म की आड़ में राजनीति का शिकार करनी की अगर भाजपा सोच रही है, तो इस बार शिकार नहीं कर पाएगी। –कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा पूर्व मंत्री
महाकाल लोक से 23 की तैयारी
बीजेपी चुनाव-दर-चुनाव महाकाल का आशीर्वाद लेकर अपने अभियान की शुरुआत करती आई है। और 2023 में महाकाल लोक वो संजीवनी है। जो बीजेपी के लिए किसी अचूक उपाय की तरह काम दिखा सकती है। क्योंकि ये हिंदुत्व और विकास। दोनों ही एजेंडों पर फिट बैठती है। तो वहीं कांग्रेस के लिए इसकी काट निकालना भी इतना आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:
देश के 763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति, इस राज्य में है सबसे अमीर सांसद
आज का मुद्दा, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, मप्र चुनाव 2023, योगी आदित्यनाथ, महाकाल लोक, उज्जैन न्यूज, MP News, Bhopal News, MP Election 2023, Aaj Ka Mudda ,Yogi Adityanath, Mahakal Lok, Ujjain News