Advertisment

Aaj Ka Mudda : मोहन का एक और 'नवाचार'...खाद घर पहुंचाएगी 'सरकार'

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda : मोहन का एक और 'नवाचार'...खाद घर पहुंचाएगी 'सरकार'

मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन सरकार अब खाद की किल्लत और लाइन में लगने की किसानों की परेशानी को खत्म करने की तैयारी में है..जैसे घर तक गैस सिलेंडर पहुंचता है..ठीक उसी तरह अब खाद भी किसानों के घर और खेत तक पहुंचेगी..जी हां मोहन सरकार तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है..किसानों के लिए ये किसी राहत पैकेज से कम नहीं है..प्रदेश सरकार ने खाद की होम डिलीवरी की योजना पर काम शुरू कर दिया है..पहले चरण में विदिशा, शाजापुर और जबलपुर के एक-एक केंद्र से होम डिलीवरी शुरू होगी..अगर ये व्यवस्था सफल होती है तो आने वाले दिनों में किसान को घर बैठे खाद मिलेगी..इसके लिए किसान बुकिंग के समय ही होम डिलीवरी का विकल्प चुन सकेंगे..ये सुविधा नाममात्र का चार्ज देकर उपलब्ध होगी..फिलहाल ये सुविधा डबल लॉक केंद्र से 5 किलोमीटर के दायरे वाले गांवों में लागू होगी..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें