Advertisment

Aaj Ka Mudda: 'नाथ' का एड्रेस चेंज! बीजेपी भेदना चाहती है अभेद किला?

Aaj Ka Mudda: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज ने पाढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा की और सौंसर में हनुमान लोक बनाने का ऐलान किया है।

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: 'नाथ' का एड्रेस चेंज! बीजेपी भेदना चाहती है अभेद किला?

Aaj Ka Mudda: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज ने पाढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा की और सौंसर में हनुमान लोक बनाने का ऐलान किया है।

Advertisment

पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा

पूर्व सीएम कमलनाथ में गढ़ छिंदवाड़ा को भेदने, बीजेपी ने पूरी स्क्रिप्ट लिख ली है। एक तरफ तो छिंदवाड़ा को दो हिस्से में बांटने की रणनीति है। वहीं महाकाल लोक की तर्ज पर हनुमान लोक बनाने की तैयारी है। सौंसर में 314 करोड़ की लागत से बनने जा रहे हनुमान लोक की आधारशिला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रखी है।

दो हिस्सों में बंटेगा छिदवाड़ा !

314 करोड़ की लागत से बनने जा रहा ये कॉरिडोर, 18 महीने में बनकर तैयार होगा। वहीं पांढुर्ना, सौंसर और नंदनवाड़ी तहसील को मिलाकर सीएम शिवराज ने पांढूर्ना जिला बनाने की घोषणा की। सीएम शिवराज ने रोड शो के बाद जनसभा की और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।

पांढुर्ना में आएगा नाथ का गृहग्राम

छिंदवाड़ा की 7 विधानसभा सीट, 1 लोकसभा सीट और 11 में से 7 निकायों में कांग्रेस प्रत्याशी हैं। बीते 4 दशकों से छिंदवाड़ा सीट और पूर्व सीएम कमलनाथ, एक दूसरे के पर्याय हैं।

Advertisment

छिंदवाड़ा को दो हिस्सों में बांटकर लोकसभा में दो जिले हो जाएंगे। कमलनाथ का गृहग्राम शिकारपुर पांढुर्ना जिले में आ जाएगा। पांढूर्ना को छिंदवाड़ा से अलग कर मराठी वोटर्स को भी साधने की कोशिश है।

कमलनाथ 9 बार इस सीट से जीतकर अंगद की तरह अडिग रहे। अब कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस सीट से कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं।

23 और 24 में दांव आएगा काम ?

23 और 24 को एकसाथ साधने के इरादे से बीजेपी छिंदवाड़ा सेंध लगाना चाहती है। लेकिन सीएम शिवराज की घोषणाओं को कमलनाथ कुछ और ही बता रहे हैं। 70 सालों से ये सीट कांग्रेस का अभेद किला रही है और सिर्फ एक उपचुनाव को छोड़कर, कांग्रेस यहां हमेशा से जीतती आई है।

Advertisment

लेकिन एमपी बीजेपी से लेकर केंद्र के दिग्गजों तक, बीजेपी मैदान में उतर चुकी है। कांग्रेस अपना किला बचाने हरसंभव ताकत झोंकेगी। नतीजा क्या होगा, ये वक्त बताएगा।

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: पाटन विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

CG Election 2023: पाटन विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा आमने-सामने, सियासी पारा हुआ हाई

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, पहलवानों की प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन

Advertisment

CG Election 2023: बीजेपी की लिस्ट पर सीएम बघेल का तंज, मंत्री अमरजीत ने कहा बीजेपी में एक ही चाणक्य

CG Election 2023: चुनाव से पहले अजीत जोगी के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी को होगा बड़ा फायदा

MP news mp politics mp bjp mp congress MP election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें