Advertisment

Aaj Ka Mudda: कौन तोप; कौन तमंचा, चुनावी साल में 23 का दंगल जारी

Aaj Ka Mudda: चुनावी साल में दल बदल का दंगल तेज हो गया है और सियासत के सेंटर में ग्वालियर चंबल का इलाका है. साल 2020 में...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: कौन तोप; कौन तमंचा, चुनावी साल में 23 का दंगल जारी

Aaj Ka Mudda: चुनावी साल में दल बदल का दंगल तेज हो गया है और सियासत के सेंटर में ग्वालियर चंबल का इलाका है. साल 2020 में कांग्रेस से बीजेपी में आए कई कांग्रेसी अब घर वापसी कर रहे हैं. बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता के बाद अब रघुराज सिंह धाकड़ का झुकाव भी कांग्रेस की ओर हो गया है.

Advertisment

कांग्रेस करा रही घर वापसी

नीमच से बीजेपी नेता समुंदर सिंह का नाम भी जल्द इस लिस्ट में शामिल होने वाला हैं. एक तरफ तो कांग्रेस की नजर उन बीजेपी नेताओं पर है. जिन्होंने साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामा था. दूसरी ओर सिंधिया भी उनके निशाने पर हैं. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सिंधिया कोई तोप नहीं हैं और उनका भविष्य बीजेपी के हाथों में है.

सिंधिया कोई तोप नहीं: जयवर्धन

शायद सिंधिया राजघराने और राघौगढ़ की अदावत, और सत्ता गंवाने का घाव ही था, जो जयवर्धन सिंधिया पर गरज रहे हैं. लेकिन सिंधिया जिस तरह सदन में कांग्रेस पर गरजे, वो भी उनके बीजेपी में रच बसने को बता रहा है. इधर जिस तरह का बयान कांग्रेस से आया. उसी लहजे में बीजेपी का भी जवाब आया. बात तोप से शुरू हुई थी, तमंचे पर खत्म हुई.

चुनावी साल में सेंधमारी जारी

यकीनन चुनावी साल में दबाव की राजनीति जारी रहेगी. दोनों ही दल सेंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अब देखना ये होगा कि चुनावी साल में इसका कितना फायदा बीजेपी और कांग्रेस को मिलता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, बन जाएगी हर बिगड़ी बात

Havana Syndrome: क्या होती है रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम, जानिए इसके लक्षण और उपचार

OnePlus Mobiles: जिंदगी भर फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की डिस्प्ले, आ गई लाइफटाइम वारंटी, इन यूजर्स को होगा लाभ

Advertisment

Haldi ke Upay: हल्दी के उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, दूर होगी हर समस्या, ये है करने का तरीका

MP news mp politics mp bjp mp congress MP election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें