Advertisment

Aaj Ka Mudda: 'मेट्रो' की रफ्तार, सरकार का 'विस्तार', बीजेपी के पिटारे में और क्या-क्या ?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में मेट्रो की रफ्तार से बीजेपी प्रदेश को सरप्राइज दे रही है। शनिवार को मेट्रो की सौगात के साथ कैबिनेट का विस्तार हुआ

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: 'मेट्रो' की रफ्तार, सरकार का 'विस्तार', बीजेपी के पिटारे में और क्या-क्या ?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में मेट्रो की रफ्तार से बीजेपी प्रदेश को सरप्राइज दे रही है। शनिवार को मेट्रो की सौगात के साथ कैबिनेट का विस्तार हुआ, रक्षाबंधन को लेकर भी बीजेपी की बड़ी तैयारी है। चुनावी साल में बीजेपी के पिटारे में और क्या-क्या है, इस रिपोर्ट से आपको बताते हैं:

Advertisment

सीएम ने दी मेट्रो कोच की सौगात

सीएम शिवराज के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार, चुनावी गुलदस्ते में कई सौगातें लेकर आई है और जाहिर सी बात है, आने वाले महीनों में प्रदेश को बार-बार ऐसे सरप्राइज देकर चौंकाया जाएगा।

देखें विडियो:

सबसे पहले मेट्रो कोच के अनावरण और सीएम शिवराज ने स्मार्ट पार्क में मेट्रो कोच का उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि सितंबर में भोपाल और इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन होगा।

3 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

वहीं मध्यप्रदेश चुनाव की रणभेरी बजने से पहले, शिवराज कैबिनेट में विस्तार बताता है कि चुनावी समीकरणों को साधने में बीजेपी कहीं कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती।

Advertisment

कई दिनों से चल रहा सस्पेंस शनिवार को खत्म हो गया, विंध्य से राजेंद्र शुक्ल, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से पहली बार के विधायक राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली, तो सीएम शिवराज ये कहते नजर आए कि जरूरत पड़ी तो एक और विस्तार करेंगे।

बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भी चौंका सकती है ?

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस देखती रहे हम क्या करने वाले हैं। इस बयान के दो दिन पहले ही बीजेपी ने पहली सूची जारी कर चौंकाया, फिर कैबिनेट विस्तार, अब कयास है कि रक्षाबंधन से पहले आधी आबादी के लिए बीजेपी कई बड़े फैसले ले सकती है।

दूसरी सूची लाने की तैयारियां तेज

वहीं अब बीजेपी की दूसरी सूची लाने की तैयारियां भी तेज हैं। इसी बीच सितंबर में पीएम मोदी का एमपी दौरा कई सौगातें साथ लेकर आएगा। हालांकि कांग्रेस इस सरप्राइज एलिमेंट को अपने नजरिए से देख रही है।

Advertisment

जनता की नब्ज जानने वाले सीएम शिवराज मध्यप्रदेश को चुनावी साल में क्या-क्या सरप्राइज देंगे, ये तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन आने वाले महीने जनता के साथ कांग्रेस को भी चौंकाएंगे।

ये भी पढ़ें: 

Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर ने की वापसी, मारे 199 रन, 50 ओवर फील्डिंग भी की, पढ़ें पूरी खबर

iPhone 15: गोल्ड और पर्पल कलर की बजाय दूसरे नए कलर में आ सकता है आईफोन 15 प्रो, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

National Space Day: हर साल 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाएगा भारत, पीएम मोदी की घोषणा

Business News: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने फ्रंटियर मार्केट्स समेत मास्टरकार्ड से मिलाया हाथ, महिला व्यवसायियों को मिलेगा फायदा

‘विराट चौथे नंबर के लिये परफेक्ट हैं’, एबी डिविलियर्स नें चौथे नंबर की समस्या का हल बताते हुए दिया बड़ा स्टैट्मेन्ट  

aaj ka mudda, bjp, inc, congress, shivraj singh chouhan, mp elections 2023, bhopal metro, राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी

Congress bjp Shivraj Singh Chouhan inc Bhopal Metro mp elections 2023 AAJ KA MUDDA गौरीशंकर बिसेन राजेंद्र शुक्ल राहुल लोधी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें