Aaj Ka Panchang 10 November: रविवार को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की नवमीं तिथि है। इसे आंवला नवमीं भी कहते हैं। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और घृति योग रहेगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार यदि आंवला नवमीं (Amla Navmi 2024) पर आंवला की पूजा की जाए तो जीवन में सुख समृद्धि आती है। चलिए जानते हैं 10 नवंबर को राहुकाल कितने बजे से शुरू होगा।
आज का पंचांग
सूर्योदय का समय : 06:40 ए एम
सूर्यास्त का समय: 05:30 पी एम
चंद्रोदय का समय: 01:53 पी एम
चंद्रास्त का समय: 01:24 ए एम, नवम्बर 11
तिथि: नवमी – 09:01 पी एम तक
दिन: रविवार
नक्षत्र: धनिष्ठा – 10:59 ए एम तक
योग: ध्रुव – 01:42 ए एम, नवम्बर 11 तक
करण: बालव – 09:57 ए एम तक
शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त : 04:55 ए एम से 05:47 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:27 पी एम
अमृतकाल: 02:52 ए एम, नवम्बर 11 से 04:23 ए एम, नवम्बर 11
अशुभ मुहूर्त (Ashubh Muhurat)
राहुकाल: 04:09 पी एम से 05:30 पी एम
गुलिककाल: 02:47 पी एम से 04:09 पी एम
यात्रा: पश्चिम
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2024: 11 से 17 नवंबर तक का मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल