देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे का विकास, संचालन एवं प्रबंधन अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के मुख्य कार्याधिकारी सी रविशंकर तथा हवाई अड्डा प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक एनवी सुब्बारायडू के मध्य समझौता ज्ञापन पर दस्तखत हुए।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनी सैनी हवाई अड्डे के सामरिक महत्व को देखते हुए उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उसे प्राधिकरण को सौंपे जाने का अनुरोध किया था और उसी क्रम में आज यह समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी हवाई अड्डे से विमान सेवा के परिचालन में शीघ्रता की अपेक्षा की।धामी ने कहा कि कुमाऊं के हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए पंतनगर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित नए ‘अलाइनमेंट’ का ओएलएस सर्वेक्षण करने की भी प्राधिकरण के अधिकारियों से अपेक्षा की।
ये भी पढ़ें:
Gaurikund Landslide: गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही, 13 लोगों के लापता होने की सूचना
IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में हारा भारत, वेस्टइंडीज ने जीता रोमांचक मुकाबला
Haryana Violence: नूंह में फिर आगजनी का मामला आया सामने, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल