भोपाल। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरसल एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई विभागों में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदरवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब सिर्फ 16 दिन शेष बचे हुए हैं। आपको बता दें कि देश के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी व लक्षद्वीप में कुल 156 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए 1 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तारीख 30 सितंबर है।
कुल 156 पदों पर भर्ती
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई ये भर्तियां तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में होनी हैं। भर्ती कुल 156 पदों पर की जाएगी, इनमें से जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के पद पर 132, जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) के 10 पदों पर, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) के 13 पदों पर, सीनियर असिस्टेंट ( ऑफिशियल लैग्वेंज) के 1 पद पर भर्ती होनी है।
इतनी है आवेदन फीस
नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के 1,000 रुपए देनी होगी, जबकि, महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/एक्स सैनिक विकलांग उम्मीदवारों के आवेदन फीस नहीं देनी है।
इच्छुक उम्मीदवार aai.aero/en/careers/recruitment इस लिंक पर जाकर भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन देखकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऊपर दी गई लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन जरू देख लें। यहां आपको एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी से संबंधित अन्य न्यू नोटिफिकेशन भी मिल जाएंगे।
यह न्यूज भी पढ़ें-
IB Recruitment 2022: दो दिन बाकी !, डॉक्यूमेंट्स के साथ जल्दी करें अप्लाई