Advertisment

आदित्य ठाकरे ने एशियाई कप की तैयारियों की समीक्षा की

author-image
Bansal News
आदित्य ठाकरे ने एशियाई कप की तैयारियों की समीक्षा की

मुंबई। एएफसी महिला एशियाई कप के आयोजन में अब जब दो महीने से भी कम का समय बचा है तब टूर्नामेंट के मेजबान राज्य, स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के प्रतिनिधिमंडल सहित इसके महत्वपूर्ण हितधारकों ने इस आगामी टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा की। एलओसी के परियोजना निदेशकों अंकुश अरोड़ा और नंदिनी अरोड़ा ने महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को टूर्नामेंट की तैयारी से जुड़ा अपडेट दिया जिसमें स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई। आदित्य मुंबई जिला फुटबॉल संघ (एमडीएफए) के अध्यक्ष भी हैं।

Advertisment

टूर्नामेंट अगले साल

बुधवार को सफल चर्चा के बाद आदित्य ने कहा कि 12 देशों के टूर्नामेंट से पहले इससे जुड़े सभी लोगों ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए हैं। टूर्नामेंट अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जाएगा। एशियाई कप में मेजबान भारत को ग्रुप ए में चीन, चीनी ताइपे और ईरान के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, फिलिपीन्स और इंडोनेशिया जबकि ग्रुप सी में गत चैंपियन जापान, कोरिया गणराज्य, वियतनाम और म्यांमार को जगह मिली है।

aaditya thackeray aditiya thackeray aditya thackeray aditya thackeray interview aditya thackeray news aditya thackeray speech aditya thackeray updates aditya thakre speech shiv sena aditya thakre
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें