Advertisment

Aadhar Card Update: क्या आपने भी नहीं अपडेट कराया अपना 10 साल पुराना आधार, यूआईडीएआई की बड़ी अपील

author-image
Bansal News
Aadhar Card Update: क्या आपने भी नहीं अपडेट कराया अपना 10 साल पुराना आधार,  यूआईडीएआई की बड़ी अपील

नई दिल्ली। Aadhar Card Update भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को अद्यतन (अपडेट) कराने का आग्रह किया है जिन्होंने अपना आधार दस साल से पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है।

Advertisment

यूआईडीएआइई ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सूचनाएं अद्यतन करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर दोनों तरीकों से किया जा सकता है। हालांकि उसने इसे अनिवार्य नहीं बताया है। उसने कहा, ‘‘ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है|’’ निकाय ने कहा कि यूआईडीएआइई ने इस संबंध में आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है और आधार धारक व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है|

बयान में कहा गया है कि इन दस साल के दौरान, आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरी है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। यूआईडीएआइई ने कहा कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में कोई असुविधा नहीं हो|

Aadhar card Aadhar Card Mobile Number Update aadhar card update aadhar card address change online aadhar update how to update aadhar card online aadhar card correction online aadhar card download aadhar card new update aadhar card new service document update aadhar card new service started for online update aadhar card new update 2022 aadhar update without documents adhar card new update service live update address in aadhar card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें