Advertisment

Aadhar Card : अब AADHAR कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं जाना पड़ेगा डाकघर

Aadhar Card : अब AADHAR कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं जाना पड़ेगा डाकघर aadhar-card-now-villagers-will-not-have-to-go-to-post-office-to-get-aadhar-card-made

author-image
Preeti Dwivedi
Aadhar Card : अब AADHAR कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं जाना पड़ेगा डाकघर

प्रतापगढ़। आधार कार्ड के Aadhar Card लिए परेशान हो रहे ग्रामीण लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी मुख्य डाकघर या प्रधान डाकघर पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह अपने गांव की शाखा डाकघरों से ही आधार कार्ड बनवाने और उसके अपडेशन का काम आसानी से कर सकते हैं। अभी तक ग्रामीणों को आधार संबंधी सभी कार्यो के लिए प्रधान डाकघर, उप डाकघर व बैंकों के चक्कर लगाने पड़ाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों को लेन देन करने आदि के लिए डिवाइस दे दिया है। जिसकी सहायता से वे कामकाज निपटाने लगे हैं।

Advertisment

प्रतापगढ़ शहर में प्रधान डाकघर के अतिरिक्त जिले में 44 उप डाकघर व 314 ग्रामीण डाकघर भी हैं। जिनमें डाक विभाग गांवों में खुले ग्रामीण डाकघरों को डिजिटल करने के बाद लोगों को विभिन्न तरह की दे रहा है। इन डाकघरों में गांव के लोग आरडी जमा, सुकन्या समृद्धि योजना आदि का पैसा तो जमा कर ही रहे हैं साथ ही साथ जीडीएस के जरिए वह आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं।

अभी 130 डाकघरों में है सुविधा
पहले फेज में अभी तक केवल 130 डाकघरों में ही यह सुविधा दी गई है। धीरे—धीरे दूसरे फेज में इनका दायरा बढ़ाकर बाकी के बचे डाकघरों में भी यह सुविधा ग्रामीणों को दी जाने लगेगी। ग्रामीण डाक सेवक को विभाग से जो डिवाइस दिए गए हैं उनकी मदद से ग्रामीणों के आधार कार्ड में नाम, पता आदि के संसोधन संबंधी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीणों को केवल डाक विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क ही देना होगा।

बच रहा है समय
आधार कार्ड मुख्य डाकघर से बनने के कारण अभी तक ग्रामीणों को दूर तक जाने का समय लगता था साथ ही पैसा भी खर्च होता था। अब यह सुविधा मिलने के कारण ग्रामीणों को सहुलियत होने लगी है।

Advertisment

News state national news Aadhar card aadhaar Prayagraj News aadhaar card aadhaar card update UIDAI Aadhaar card address change Aadhaar card address change documents Aadhaar card address change online aadhaar card address update aadhaar card center aadhaar card information update Aadhaar Card Mobile Aadhaar card update online aadhaar download aadhaar news aadhaar services center aadhaar update aadhar card update aadhar card update online change aadhaar address change aadhaar card details how to change aadhaar card address online how to change address in aadhaar card how to change address on aadhaar without any address proof how to change gender How to make Aadhaar Card how you can change aadhaar card address mAadhaar App uidai center AADHAR card amendment allahabad-city-jagran-special new AADHAR card post office in Prayagraj Pratapgarh News Uttar Pradesh news hindi new आधार कार्ड बनवाना आधार कार्ड में संशोधन डाकघर न्यूज प्रयागराज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें