नई दिल्ली। अगर आपके घर में भी 5 वर्ष से कम उम्र का बच्चा है और आप उसका आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब सेंटर जाकर ही आधार कार्ड बनवाना होगा। दरअसल आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी यूआईडीएआई ने आधार कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है जिसके बाद अब आप 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का ऑनलाइन आधार कार्ड नहीं बनवा सकते हैं इसके लिए आपको सेंटर ही जाना होगा। यूआईडीएआई के ऑथेंटिक सेंटर मैनेजर इबरार अहमद का कहना है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के आधार कार्ड के लिए फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैनिंग नहीं की जाती है। बच्चे के माता या पिता की गोद में लेकर फोटोग्राफ लिया जाता है। इसलिए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के लिए माता-पिता या उनके अभिभावतकों को सेंटर ही जाना होगा।
लगेंगे यह दस्तावेज
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को एनरोलमेंट के लिए आधार सेंटर जाना होगा इसके लिए बच्चे के माता-पिता को प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप के तौर पर बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट सेंटर में दिखाना होगा। साथ ही इसके साथ ही माता पिता को अपना आधार कार्ड ले जाना भी जरूरी है।