Advertisment

Aadhar Card Name Update: आधार कार्ड में तीसरी बार नाम अपडेट गजट नोटिफिकेशन से होगा, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया

Aadhar Card Name Update Third Time: आधार कार्ड में तीसरी बार नाम अपडेट गजट नोटिफिकेशन से होगा, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया Aadhar Card Name Update Third Time Gazette Notification process hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Aadhar Card Name Update

Aadhar Card Name Update

Aadhar Card Name Update: जो लोग अपने आधार कार्ड में तीसरी बार नाम अपडेट करवाना चाहते हैं उन्हें गजट नोटिफिकेशन प्रस्तुत करना होगा।

Advertisment

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDA) द्वारा इस बारे में प्रावधान तय किए गए हैं। इसे तीसरी बार आधार कार्ड में नाम अपडेट (ठीक कराने) क्रॉस लिमिट माना गया है।

अफसरों के मुताबिक नाम अपडेट करवाने के लिए पुराने की नाम की आईडी जैसे- वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रस्तुत करना होगा।

कंप्लीट नाम (प्रथम नाम सहित) अपडेट करवाने वालों को भी गजट नोटिफिकेशन के साथ पुराने नाम की आईडी भी देनी होगी।

Advertisment

तीसरी बार नाम अपडेट कराने वाले 10 प्रतिशत

दरअसल, 10 साल पुराने जिन लोगों के आधार कार्ड बने हैं, उनमें से ज्यादातर लोग नाम, सरनेम आदि अपडेट करवा चुके हैं।

इसके बाद अभी भी कई लोग नाम अपडेट करवाने केंद्र पहुंच रहे हैं। जितने लोग रोजाना आधार केंद्रों पर आ रहे हैं उनमें से 10 प्रतिशत लोग तीसरी बार नाम अपडेट करवाने वाले हैं।

नाम अपडेशन का यह आखिरी मौका होता है। इसके बाद अपडेशन की गुंजाइश नहीं रहती है। गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया में भी समय लगता है।

Advertisment

इसके लिए सरकारी मुद्रणालय में हलफनामा देना पड़ता है। वहां से इसे समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाता है। तब कहीं जाकर गजट नोटिफिकेशन हो पाता है।

यह है पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले किसी नोटरी से एक हलफनामा (एफिडेविट) बनवाएं, जिसमें अपने नाम को बदलने की पूरी वजह बताई गई हो।
  • राष्ट्रीय स्तर के अखबार में इसका विज्ञापन प्रकाशित कराएं।
  • सभी जरूरी दस्तावेज और हलफनामा गजट कार्यालय में जमा करें, जो नाम परिवर्तन को 'भारत का राजपत्र' में प्रकाशित करेगा।
  • गजट प्रकाशित होने के बाद उसकी एक कॉपी प्राप्त करें।
  • कॉपी और पहचान के प्रूफ लेकर किसी आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
  • फॉर्म में जानकारी भरें और गजट नोटिफिकेशन की कॉपी जमा करें।
  • बायोमेट्रिक सत्यापन (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) कराएं।
  • इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार कार्ड अपडेट होकर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Rain Alert: ग्वालियर-गुना समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; भोपाल-इंदौर, जबलपुर में भी बरसेंगे बदरा

Advertisment

Pandit Pradeep Mishra Old House Collapse: सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा का पुराना मकान ढहा, दो माह पहले कराया था खाली

Pandit Pradeep Mishra Old House Collapse

Pandit Pradeep Mishra Sehore Old House Collapse: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का सीहोर स्थित मकान का कुछ हिस्सा ढह गया। सूचना पर तत्काल मौके पर नगर पालिका का दल पहुंचा, हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Aadhaar Update Process Aadhar Card Name Update Aadhaar Name Update आधार नाम परिवर्तन नियम UIDAI Gazette Notification Aadhaar Name Correction आधार कार्ड नाम बदलना Aadhaar Gazette Process आधार में नाम अपडेट कैसे करें Aadhaar Third Time Name Update तीसरी बार आधार कार्ड में नाम कैसे ठीक कराएं आधार कार्ड में नाम कैसे ठीक कराएं आधार कार्ड में तीसरी बार नाम ठीक कैसे कराएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें