Advertisment

Aadhar Card Free Update Deadline: आधार कार्ड में ऑनलाइन जानकारी फ्री अपडेट कराने की तारीख बढ़ी, जानें कब तक होगा ये काम

Aadhar Card Free Update Deadline: UIDAI आधार कार्ड में ऑनलाइन जानकारी फ्री में अपडेट कराने की तारीख बढ़ा दी है। अब 14 जून 2026 तक आधार कार्ड में ऑनलाइन जानकारी फ्री में अपडेट करा सकते हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Aadhar Card Free Update Deadline extended UIDAI 14 June 2026

हाइलाइट्स

  • आधार में ऑनलाइन जानकारी फ्री अपडेट कराने की तारीख बढ़ी
  • 14 जून 2026 तक फ्री अपडेट करा सकेंगे आधार कार्ड
  • UIDAI ने दिया एक साल का वक्त
Advertisment

Aadhar Card Free Update Deadline: लोगों को सरकार ने एक राहत भरी खबर दी है। आधार में ऑनलाइन जानकारी फ्री में अपडेट कराने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। पहले आधार कार्ड फ्री अपडेट कराने की तारीख 14 जून 2025 थी। अब इसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। लोग 14 जून 2026 तक आधार में ऑनलाइन मुफ्त अपडेट करा सकते हैं।

14 जून 2026 तक डेडलाइन

आधार कार्ड में नाम या पता गलत है या हाल ही में ही कोई बदलाव हुआ है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट करने की फ्री सुविधा को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब 14 जून 2026 तक आप अपने पहचान (PoI) और पते (PoA) से जुड़े डॉक्यूमेंट को बिना किसी चार्ज के ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। पहले ये सुविधा जून 2025 तक के लिए थी, लेकिन अब इसे 1 साल और बढ़ा दिया गया है।

इससे इन लोगों को फायदा

इस डेडलाइन के बढ़ने से उन लोगों को राहत मिलेगी जिनका नाम शादी के बाद बदला है। जो लोग नई जगह पर शिफ्ट हुए हैं या जिनके पते या अन्य जानकारी में बदलाव हुआ है।

Advertisment

Aadhar Card Online update

आधार में ये चीजें होंगी ऑनलाइन अपडेट

UIDAI के अनुसार आप ऑनलाइन पोर्टल पर इन चीजों को अपडेट कर सकते हैं।

नाम (यदि बदलाव की अनुमति है)

पता (Address)

अन्य डेमोग्राफिक डिटेल्स (जैसे लिंग, जन्मतिथि - PoI और PoA दस्तावेजों के आधार पर)

इन चीजों के लिए जाना होगा आधार केंद्र

अगर आपको मोबाइल नंबर, Email ID, बायोमैट्रिक डीटेल या फोटो अपडेट कराना है, तो इसके लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा। वहां निर्धारित शुल्क 50 रुपये देकर आप जानकारी अपडेट करा सकते हैं।

ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें आधार कार्ड

वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

अपने आधार नंबर और OTP से लॉगिन करें।

PoI और PoA डॉक्यूमेंट (JPEG, PNG या PDF, अधिकतम 2 MB) अपलोड करें।

रिक्वेस्ट सबमिट करें और 14 अंकों का URN नंबर नोट करें।

अपडेट आधार कार्ड डाउनलोड करें।

पता अपडेट के लिए ये करें

Proceed to Update Address पर क्लिक करें।

नया पता (Address) डालें और संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

सबमिट करके URN नंबर नोट करें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

ओला ऑटो, बाइक और कैब ड्राइवरों के लिए खुशखबरी ! अब रख सकेंगे पूरी कमाई

Ola Zero Commission Plan: देश की राइड-हेलिंग कंपनी ओला ने मंगलवार को देशभर में ‘जीरो प्रतिशत कमीशन मॉडल’ लागू करने की घोषणा की है। इस नई व्यवस्था के तहत अब ओला से जुड़े ऑटो, बाइक और कैब ड्राइवर अपनी पूरी कमाई खुद रख सकेंगे, किसी भी प्रकार की कटौती या राइड संख्या की सीमा के बिना। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Aadhar card Aadhar Card Free Update Aadhar Card UIDAI Aadhar Card Free Update Deadline UIDAI Aadhar Free Update Deadline
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें