Advertisment

Adhar Card Correction: अब घर बैठे ही सुधार सकेंगे आधार कार्ड की जन्मतिथि, बस करना होगा यह काम

Adhar Card Correction: अब घर बैठे ही सुधार सकेंगे आधार कार्ड की जन्मतिथि, बस करना होगा यह काम Aadhar Card Correction: Now you will be able to correct the date of birth of Aadhar card sitting at home, just have to do this work

author-image
Bansal News
Adhar Card Correction: अब घर बैठे ही सुधार सकेंगे आधार कार्ड की जन्मतिथि, बस करना होगा यह काम

नई दिल्ली। देश में पहचान का लिए आधार कार्ड काफी जरूरी है। चाहे काम सरकारी हो या फिर प्राइवेट, आधार कार्ड (Adhar Card Correction) की आवश्यकता पड़ती ही है। आधार कार्ड देश में एक जरूरी पहचान पत्र के रूप में उभरकर सामने आया है। ऐसे में आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत होने के कारण लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कोई अन्य सरकारी काम हो अगर आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत छपी है तो परेशानी होती है। अब इस समस्या का समाधान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई UIDAI) ने दे दिया है। अब जिन लोगों के आधार कार्ड में जन्मतिथि (Adhar Card Date Of Birth) गलत छपी है वे लोग घर बैठे ही अपनी जन्मतिथि सुधार सकते हैं। साथ ही ऑफलाइन सुधार की व्यवस्था पहले से ही बनी हुई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के नए नियमों के मुताबिक अब जिन लोगों की जन्मतिथि गलत है वे उसे दोबारा अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए यूआईडीएआई ने सर्कुलर जारी कर दिया है।

Advertisment

इस तरीके का करना होगा पालन

इस सर्कुलर के मुताबिक अब अपने आधार कार्ड को लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन (Adhar Card Online Correction) दोनों तरीके से अपडेट करा सकेंगे। ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत इन्हें जन्म प्रमाण पत्र लगाकर खुद का हलफनामा और एक एप्लीकेशन यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली को भेजनी होगी। वहीं ऑनलाइन अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई के पोर्टल [email protected] पर जाकर दस्तावेज स्कैन (Document Scan) व अपलोड करने के बाद सही जन्मतिथि करवा सकते हैं। लोग इस सर्कुलर (Sercular) के बारे में जानकारी के लिए www.uidai.gov.in लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले यह अपडेशन केवल ऑथोराइज्ड सेंटर्स पर किया जा रहा था। अब कोरोना काल में जहां लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना है, वहीं ऑनलाइन के बाजार भी बूम कर रहे हैं। ऐसे में आधार कार्ड अपडेशन के लिए भी अब ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है।

Aadhar card aadhaar आधार कार्ड aadhaar card aadhaar card update UIDAI Aadhaar card address change Aadhaar card address change documents Aadhaar card address change online aadhaar card address update aadhaar card center aadhaar card information update Aadhaar Card Mobile Aadhaar card update online aadhaar download aadhaar news aadhaar services center aadhaar update aadhar card update aadhar card update online change aadhaar address change aadhaar card details how to change aadhaar card address online how to change address in aadhaar card how to change address on aadhaar without any address proof how to change gender How to make Aadhaar Card how you can change aadhaar card address mAadhaar App uidai center आधार कार्ड केंद्र यूआईडीएआई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें