/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/f685ebe2-ec0e-4f47-9b45-eb566b5775f6.jpg)
नई दिल्ली। आप भी अगर लंबे समय से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते है, लेकिन इसके लिए आपको समय नहीं मिल पा रहा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए कहीं जाने की जरूर नहीं है। इसके लिए UIDAI ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। जिसकी मदद से अब पोस्टमैन आपके घर आकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर देगा। UIDAI ने ग्राहकों के लिए इस शानदार सुविधा को पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर तैयार किया है। इस सुविधा के बाद अब यूजर्स को आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।
1.46 लाख पोस्टमेन के जरिए दी जाएगी सुविधा
UIDAI की यह सुविधा पूरे देश में यूजर्स को करीब 1.46 लाख पोस्टमेन के जरिए दी जाएगी। इसके बारे में जानकारी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निवेशक दी है। वहीं यह सुविधा यूजर्स को अभी सिर्फ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए ही दी जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी मदद
UIDAI की सेवा को लेकर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे वेंकटरामू ने एक बयान भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि UIDAI की सेवा करीब 1.46 लाख पोस्टमेन के जरिए कराया जाएगा। इससे ग्रामीण के उन लोगों को भी मदद मिलेगी जहां बैंकिन सेवा नहीं पहुंच पाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें