नई दिल्ली। अब आपको अपना आधार कार्ड अपडेट Aadhaar Update Online Appointment करने के या नया आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां UIDAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब आधार अपडेट करवाने के लिए नई सर्विस शुरू की गई है। जिसमें आप नया आधार बनवाने के लिए या अपडेशन करवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। जिसके साथ आपको अब आधार केंद्र पर लंबी कतारों में लाइन में नहीं लगना होगा। साथ ही समय की भी बचत होगी।
आधार कार्ड के बिना हर काम है अधूरा —
गौर तलब है कि अब हर जरूरी काम में आधार की जरूरत होती है फिर चाहे आपको बैंक अकाउंट ओपन कराना हो, किसी जॉब के लिए फॉर्म भरना हो या फिर बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो। सभी जगह इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
बस करना होगा ये काम —
आनलाइन एप्वाइंमेंट के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा।
– https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
– इसके बाद यहां दिए My Aadhaar क्लिक करें और Book a appointment विकल्प पर क्लिक करें।
– आधार सेवा केंद्रों में अप्वाइंटमेंट बुक करें को चुनें।
– ड्रॉपडाउन में अपना शहर और स्थान पर क्लिक करें।
– Proceed to book appointment पर क्लिक करें।
– जिस नंबर पर आपको मैसेस चाहिए वो मोबाइल नंबर दर्ज करें। ‘नया आधार’ या ‘आधार अपडेट’ टैब पर क्लिक करें।
– Captcha दर्ज करें और जनरेट OTP पर क्लिक करें।
– OTP को डाल कर वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।
– प्रमाण के साथ व्यक्तिगत विवरण और पता विवरण दर्ज करें।
– टाइम स्लॉट चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
– इतनी प्रोसेस पूरी करने पर आपकी अप्वाइंटमेंट पूरी हो जाएगी।
अप्वाइंटमेंट से जरिए होंगे ये काम
– नया आधार नामांकन
– नाम अपडेट
– पता अपडेट
– मोबाइल नंबर अपडेट
– ईमेल आईडी अपडेट
– जन्मतिथि अपडेट
– लिंग अपडेट
– बायोमेट्रिक अपडेट