Aadhar for Personal Loan: आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान के रूप में और कई बड़े कामों में इस्तेमाल किया जाता है. इसे मात्र एक प्लास्टिक कार्ड समझने की जरूरत नहीं है. इस समय आधार कार्ड कई रूप से इस्तेमाल किया जाता है.
पर्सनल लोन से जुड़ा अपडेट
आधार कार्ड को PAN, मोबाइल नंबर, पीएफ अकाउंट और बैंक अकाउंट से लिंक करना जरूरी हो गया है. आधार इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि इसमें किसी व्यक्ति की निजी जानकारी का पूरा ब्यौरा है. इसलिए आधार को बड़े काम का डॉक्यूमेंट माना जाता है. यहां हम आपके लिए पर्सनल लोन से जुड़ा अपडेट लेकर आए हैं.
कैसे ले सकते हैं लोन
आज हम आपको बता रहे हैं कि आप आधार कार्ड के जरिए सिर्फ सिम कार्ड ही नहीं जेनरेट करा सकते हैं, बल्कि इसके जरिए आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. आप अपने आधार कार्ड से लाखों रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस सुविधा का इस्तेमाल आप कैसे उठा सकते हैं.
आधार से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या है जरूरी
अगर आप भी आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपके आधार कार्ड में दी गई जानकारी सही है. जानकारी सही निकलने पर ही आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
पर्सनल लोन के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस
जिस बैंक से लोन लेना है, उसकी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें.
बैंक के वेबसाइट पर लोन के ऑप्शन पर जाएं और पर्सनल लोन पर क्लिक करें.
अब यहां चेक करें कि क्या आप पर्सनल लोन के लिए योग्य है या नहीं.
एक बार जब पात्रता कंफर्म हो जाए तो अप्लाई पर टैब क्लिक करें.
अब एक एप्लीकेशन विंडो खुलेगा, इसमें अपना पर्सनल, रोजगार और पेशे की जानकारी डिटेल में दें .
इतना कुछ होने के बाद बैंककर्मी आपसे डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा.
इसके बाद आपको आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.
बैंक जैसे ही आपकी जानकारी को वेरिफाई कर लेगा, आपके बैंक खाते में लोन की रकम आ जाएगी.
इस सुविधा को पाने के लिए व्यक्ति की कम से कम उम्र 23 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें
MP Election 2023: इंदौर में 14 नवंबर को PM मोदी का रोड शो, इस इलाके में धारा 144 होगी लागू
MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, 35 से अधिक परिवार कांग्रेस में शामिल
Aadhar for Personal Loan, Aadhar Card, UIDAI, Personal Loan, पर्सनल लोन, PAN, मोबाइल नंबर, पीएफ अकाउंट ,बैंक अकाउंट