Adhar Verification Process: हमारे देश में आधार कार्ड जरुरी डॉक्युमेंट्स में से एक है,जिसका सभी लोगो यूज करते हैं ।चाहे वो किराये में घर लेने के लिए हो या फिर होटल में रूम लेने के लिए। ये हर जगह काम आता है। एक तरीके से देखें तो बहुत सी जगह आधारकार्ड आईडी प्रूफ का काम करता हैं।अक्सर मकान मालिक आधारकार्ड लेकर रूम दे देतें हैं।
लेकिन ध्यान रखिये आधार कार्ड में दिए गए 12 नम्बर से आप किसी की पहचान नहीं कर सकते हैं । जरुरी नहीं है कि जिसने आपको आईडी प्रूफ के नाम पर आधारकार्ड दिया है वो सही ही हों। कई मामलो में ऐसा भी हुआ हैं जिसमे फर्जी आधारकार्ड के जरिये फ्रॉड किया गया है।
भविष्य में आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए आप इसे क्रॉस चेक भी कर सकते हैं आइये जानते हैं कैसे पता करें आधारकार्ड सही है या नहीं
गलत भी हो सकता है आधार नंबर
अपराधी अक्सर फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करते हैं और फेक आधार कार्ड बनाकर अपनी पहचान छुपाकर रखते है, इसके लिए गलत आधार नंबर का भी उपयोग किया जाता है। ये इतने असली होतें हैं की कई बार इन्हे देखकर पता नहीं लगाया जा सकता।
लेकिन कुछ कदम उठाकर आप इसे क्रॉस वेरफिकेशन कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़े..Flipkart Valentines Day Sale 2025: पार्टनर को Valentine Day पर गिफ्ट करेने के लिए 10 हजार से कम के बेहतरीन 5G फोन
ऐसी करें करें चेक
आप कुछ कदम उठाकर इस क्रॉस चेक कर सकते है और इसका पता लगा सकते हैं कि दिया गया आधारकार्ड सही है या नहीं
- uidai.gov.in पर क्लिक कीजिये।
- फिर MY ADHAR में जाकर सर्विस सेक्शन में जाकर वेरिफाई आधार पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड के 12 नंबर डालें।
- वेबसाइट में डाला गया आधार नंबर में ऑपरेशनल का स्टेटस दिख रहा है तो मतलब है आधार नंबर सही है।
एमआधार आप पर भी कर सकते हैं वेरिफाई
इसके आलावा आप एमआधार ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और क्रॉस चेक कर सकते हैं।
इंदौर हनीट्रैप मामले में फर्जी आधार कार्ड का उपयोग
मध्यप्रदेश के इंदौर में साल 2019 में हनीट्रैप में एक महिला ने फर्जी आधारकार्ड का उपयोग करके होटल रूम बुक किया था और अपनी पहचान छुपाई थी।
फ्री में कर सकते हैं वेरिफाई
UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसकी प्रोसेस बहुत आसान है और इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता।
Bhopal Namovan Park: झूले, फव्वारे और योगा हट्स से सजेगा भोपाल का ‘नमोवन पार्क’ 5 करोड़ की लागत से होगा तैयार
\
राजधानी भोपाल को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है। लालघाटी चौराहे के पास VIP रोड में करोड़ की लगत से नमोवन पार्क बनाया जा रहा हैं। जो कि 3 एकड़ में बनाया जायेगा।पूरी खबर पढ़ें