Advertisment

Aadhaar Card Update New Rules: नया आधार बनवाने या अपडेट कराने वालों के लिए जरूरी खबर, बदले गए दस्तावेजों के नियम

Aadhaar Card Update New Rules: अगर आप आधार कार्ड बनवाने या उसमें कोई अपडेट कराना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी प्रोसेस में बड़ा बदलाव करते हुए पहचान, पता और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए नई दस्तावेजों की सूची जारी की है। अब पुराने डॉक्यूमेंट से काम नहीं चलेगा। Aadhaar Card Update New Rules-new-document-list-2025-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
Aadhaar Card Update New Rules

Aadhaar Card Update New Rules

Aadhaar Card Update New Rules: अगर आप आधार कार्ड बनवाने या उसमें कोई अपडेट कराना चाहते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी प्रोसेस में बड़ा बदलाव करते हुए पहचान, पता और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए नई दस्तावेजों की सूची जारी की है। अब पुराने डॉक्यूमेंट से काम नहीं चलेगा।

Advertisment

किन लोगों पर लागू होंगे ये नए नियम?

यह नया नियम केवल भारत के नागरिकों पर ही नहीं, बल्कि विदेश में बसे भारतीय (OCI कार्डधारक), 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे और भारत में लंबे समय से रह रहे विदेशी नागरिकों पर भी लागू होगा।

पहचान प्रमाण (Identity Proof) के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट

  • पैन कार्ड

  • वोटर आईडी

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी द्वारा जारी फोटो आईडी

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • पेंशनर आईडी कार्ड

यह भी पढ़ें- Fix Jammed Door: बारिश में घर की खिड़की-दरवाजे हो गए हैं टाइट, अपनाएं ये ट्रिक्स, नहीं लगेगी फिर जंग

Advertisment

पते के प्रमाण (Address Proof) के लिए मान्य दस्तावेज

  • बिजली, पानी या गैस का बिल

  • लैंडलाइन टेलीफोन बिल

  • बैंक पासबुक या स्टेटमेंट

  • राशन कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट

  • पेंशन कार्ड

  • सरकारी आवास प्रमाण पत्र

जन्म तिथि (Date of Birth) के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज

  • स्कूल/कॉलेज की मार्कशीट (जन्मतिथि सहित)

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट

  • सरकारी विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो

ऑनलाइन फ्री अपडेट की डेडलाइन भी बढ़ी

UIDAI ने आम लोगों को राहत देते हुए ऑनलाइन अपडेट की फ्री सुविधा को 14 जून 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर डॉक्यूमेंट अपलोड कर, बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

Advertisment

अब पुरानी दस्तावेज सूची नहीं होगी मान्य

अगर आपने पहले आधार बनवाया या अपडेट कराया था, तो ध्यान दें कि पहले वाले दस्तावेज अब मान्य नहीं हो सकते। आपको UIDAI की नई सूची के अनुसार ही डॉक्यूमेंट देने होंगे, तभी रजिस्ट्रेशन या अपडेट संभव हो सकेगा

यह भी पढ़ें- Car Care Tips: बारिश में कार को जंग से कैसे बचाएं? अपनाएं ये असरदार टिप्स

aadhaar aadhaar card update UIDAI address date of birth new Aadhaar card Aadhaar card documents
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें