Advertisment

Aadhaar Card Rules: आधार कार्ड में कई बार नहीं हो सकता बदलाव, जानें कितनी बार मिलता है ये जरूरी डिटेल्स बदलने का मौका

Aadhaar Card Rules: आधार कार्ड में कई बार नहीं हो सकता बदलाव, जानें कितनी बार मिलता है ये जरूरी डिटेल्स बदलने का मौका

author-image
Kalpana Madhu
Aadhaar Card Rules

Aadhaar Card Rules

Aadhaar Card Rules: आधार कार्ड और बाकी जरूरी कागजातों से इसलिए अलग होता है क्योंकि इसमें व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी होती है। आधार कार्ड सभी कामकाजों में उपयोगी साबित होता है इसलिए अपडेट रखना बहुत जरूरी है।

Advertisment

अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी दर्ज है तो उसे तुरंत ठीक करना चाहिए और साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की सभी गलतियों को एक बार में ही ठीक किया जाए क्योंकि बार-बार इसे नहीं सुधरा जा सकता है।

केवल दो बार अपडेट कर सकते हैं नाम

आधार में आप अपना नाम केवल दो बार अपडेट कर सकते हैं या बदल सकते हैं। जहां तक जन्मदिन की बात है तो आप इसकी तारीख एक बार ही बदल सकते हैं। वहीं अगर एड्रेस की बात करें तो इसे आप कितनी भी बार अपडेट कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी

आधार में किसी भी तरह के बदलाव को करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद ही आप किसी भी तरह का सुधार कर सकेंगे.

Advertisment

ध्यान रहे कि नाम, पता या जेंडर से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर आपके पास रहे. क्योंकि उस पर आए ओटीपी के बिना आप किसी भी तरह का बदलाव अपने आधार डेटा में नहीं कर पाएंगे.

कितनी बार बनवा सकते हैं आधार कार्ड?

आधार पर 12 अंकों का एक नंबर लिखा होता है, जो भारत के नागरिकों के लिए एक ही बार जारी किया जाता है। यानी, जब आप पहली बार आधार कार्ड बनवाते हैं तो आपकी बायोमैट्रिक डिटेल ली जाती है। जिसके बाद इस डिटेल पर एक 12 अंकों का नंबर जारी किया जाता है। एक बार जारी हुआ आधार नंबर सिर्फ एक नागरिक के लिए ही होता है।

बस एक बार जारी होता है नंबर 

इसका मतलब है कि आधार संख्या पूरे जीवन में किसी भी नागरिक के लिए सिर्फ एक ही बार जारी की जाती है। भले ही बाद में आप उसमें नाम बदलवाएं या फिर फोटो। आधार में कुछ गलती होने पर बदल जाता है। लेकिन एक बार जारी किया गया आधार नंबर हमेशा के लिए वही रहता है। आधार कार्ड सिर्फ एक बार ही बनवा सकते हैं। लेकिन उसमें बदलाव करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IRCTC Shillong- Cherrapunji Package: शिलांग-चेरापूंजी सहित कई जगह घूमने का मौका, होटल बुकिंग और  ब्रेकफास्ट होगा मुफ़्त

MP Govt Job Bharti: एमपी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए निकले आवेदन, इतने पद हैं खाली, ऐसे करें आवेदन

Aadhaar Card Rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें