नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है। दरअसल आधार बनाने वाली कंपनी UIDAI ने आधार को लेकर नया अपडेट जारी किया. है। UIDAI ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब आप बिना इन डॉक्युमेंट के अपने आधार में अपडेट नहीं कर सकते हैं। तो अगर आप भी अपने आधार में अपडेट करवाने का सोच रहे हैं तो जान लीजिए किन डॉक्युमेंट की आपको जरुरत पड़ने वाली है।
#DocumentsForAadhaar
Choose valid supportive documents from this list to avail the services of enrolment/update your #Aadhaar. Click https://t.co/BeqUA07J2b to see the complete list of all the documents accepted for Aadhaar Enrolment/Update.#DocumentsForAadhaar #UpdateAadhaar pic.twitter.com/kBtBHmym8Z— Aadhaar (@UIDAI) September 1, 2021
कंपनी ने किया ट्वीट
आधार बनाने वाली कंपनी UIDAI ने ट्वीट करते हुए बताया कि आधार कार्ड में अपडेट के लिए किन डॉक्युमेंट की जरूरत है। वहीं UIDAI ने ट्वीट करते हुए सभी डॉक्युमेट की लिस्ट भी जारी की है।
ये डॉक्यूमेंट जरूरी
UIDAI ने बताया कि आधार में अपडेट के समय कई डॉक्यूमेंट स्वीकार होते हैं प्रूफ आफ आईडेंटिटी के 32 डॉक्युमेंट, प्रूफ आफ रिलेशन के 14 डॉक्युमेंट, डेट ऑफ बर्थ के 45 डॉक्यूमेंट स्वीकार होते हैं। अगर आप इन डॉक्युमेट में से आधार कार्ड अपडेशन के समय एक डॉक्युमेट भी जमा करते हैं तो आप आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन लिस्ट में कौन-कौन से डॉक्युमेंट शामिल है।
ये डॉक्युमेंट है शामिल
अगर आप भी आधार अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट देना होगा। जैसे आधार अपडेशन के लिए प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी के 32 डॉक्युमेंट UIDAI द्वारा स्वीकार किए जाते हैं, अगर इन डॉक्युमेंट में से आपके पास एक भी डॉक्युमेंट है तो आप अपने आधार में आसानी से अपडेट करवा सकते हैं। यदि बात करें प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी की तो आप पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस समेत ऐसे दस्तावेजों में से एक जमा कर सकते हैं। डेट ऑफ बर्थ में आप पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा कर सकते हैं। वहीं प्रूफ आफ रिलेशन पेंशन,मनरेगा कार्ड समेत कई डॉक्युमेंट आप जमा करवा सकते हैं।