Advertisment

Aadhaar Card: अब आधार गुम होने पर भी नहीं आएगी कोई परेशानी, UIDAI ने बदले नियम

Aadhaar Card: अब आधार गुम होने पर भी नहीं आएगी कोई परेशानी, UIDAI ने बदले नियमAadhaar Card: Now there will be no problem even if Aadhaar is lost, UIDAI changed the rules

author-image
Bansal News
Aadhaar Card: अब आधार गुम होने पर भी नहीं आएगी कोई परेशानी, UIDAI ने बदले नियम

नई दिल्ली। किसी भी देश में आपको नागरिता का सबूत देने के लिए कुछ जरूरी कागजात तय किए गए हैं। जैसे हमारे देश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) इन्हीं जरूरी कागजातों में से एक है। आधार कार्ड ऐसा दस्तावेज हैं जो हर सरकारी काम के लिए जरूरी होता है। यह दस्तावेज साबित करता है कि आप देश के नागरिक हैं। आज आधार कार्ड बैकिंग से लेकर टिकट बुकिंग तक के लिए जरूरी है। लेकिन कई बार हमारे जरूरत के समय हमारे पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) मौजूद न होने से हमारे काम रूक जाते हैं। ऐसे में अब UIDAI ने लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल UIDAI ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं जिसके बाद लोग आधार कार्ड(Aadhaar Card) नहीं होने पर भी कुछ ऑप्शन्स को यूज करके अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं यह ऑप्शन्स।

Advertisment

इन ऑप्शन्स का करें प्रयोग
अगर आपके पास भी आधार कार्ड नहीं है या आपका आधार कार्ड भी गुम गया है। तो भारतीय विशिष्टस पहचान प्राधिकरण(UIDAI) के मुताबिक अगर आपके पास आधार लेटर(adhar letter) ई-आधार(e-adhar) या एमआधार भी है तो वह उसी तरह से काम करेंगे जैसे आधार काम करता है।

इस तरह करेंगे काम

आधार लेटर
अगर आपका आधार कार्ड भी गुम गया है। तो भी आपको अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसे में अगर आपने किसी कागज पर आधार को डाउनलोड किया  है तो वह भी पूरी तरह से वैध माना जाएगा और सामान्य आधार कार्ड की तरह ही काम करेगा।

2. यह सुविधा भी आएगी काम
आधार कार्ड गुम हो जाने पर UIDAI लोगों को एक सुविधा देता है। जिसके जरिए आप UIDAI की वेबसाइट https://eaadhaar।uidai।gov।in पर जाकर निशुल्क आधार डाउनलोड कर सकते है और खास बात तो यह है कि इस आधार को आपको पीवीसी पर छापने की भी जरूरत नहीं है। यह आधार उसी तरह से काम करेगा जैसे आपका सामान्य आधार कार्ड करता है।

Advertisment

3. एमआधार भी करेगा मदद
एमआधार UIDAI द्वारा दी गई एक महत्वपूर्ण सुविधा है। यह एक प्रकार का ऐप है जिसकी मदद से आप अपने आधार को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड गुम जाए या आप कभी अपने साथ आधार को ले जाना भूल जाएं तो ऐसे में आप mAadhaar एप को इस्तेमाल करके आपना आधार कार्ड सेव कर सकते हैं।

india Good news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi adhar card passport pan card adar adhar pan card UIDA voter id aadhaar card holders aadhaar card latest news Aadhaar Card Latest News: आधार कार्ड (Aadhaar Card) adhaar card adhar missing e aadhaar maadhaa uidai latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें