Advertisment

Aadhaar Card News:आपके आधार से कितना अलग है ब्‍लू आधार, जानें ये किसके काम आता है?

Aadhaar Card News: आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय के लिए लिए अहम दस्‍तावेज बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाना हो

author-image
Bansal news
Aadhaar Card News:आपके आधार से कितना अलग है ब्‍लू आधार, जानें ये किसके काम आता है?

Aadhaar Card News: आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय के लिए लिए अहम दस्‍तावेज बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है.

Advertisment

आधार कार्ड कई तरह के होते हैं. इन्‍हीं में से एक है ब्‍लू आधार. नीले रंग का ये आधार कार्ड बच्‍चों के लिए बनाया जाता है. इसे बाल आधार भी कहा जाता है. इस कार्ड के लिए बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं पड़ती. इसे घर बैठे आसानी से बनवाया जा सकता है.

कब आया यह आधार अपडेट

साल 2018 में UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए आधार की सुविधा शुरू की थी. ये आधार 5 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिए बनाया जाता है.

आसान है बनवाने की पक्रिया

नीले रंग का होने के कारण इसे ब्‍लू आधार भी कहा जाता है. पहले इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब इसे बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है.

Advertisment

माँ-बाप का लगेगा आधार

अब  बच्चों का आधार कार्ड आवेदन डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ माँ-बाप में से किसी एक के आधार कार्ड से हो जाएगा. आप घर बैठे भी बिना जन्म प्रमाण पत्र के भी यह आधार कार्ड बन सकते हैं.

क्या चाहिए ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए

ब्लू आधार वयस्‍कों के आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है. ब्लू आधार को बनवाने के लिए बच्चे के आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं पड़ती है. इस आधार कार्ड को वेरिफाई करने के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपना आधार कार्ड दिखाना होता है.

कब करवा लेना चाहिए अपडेट

बाल आधार कार्ड में भी 12 अंकों का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है और यह ब्लू शेड में आता है. हालांकि, बच्चा जब 5 साल से ज्यादा उम्र का हो जाता है, तो माता-पिता को इसे अपडेट करा लेना चाहिए क्योंकि इसके बाद यह अवैध हो जाता है. 5 साल की उम्र के बाद बच्चे का फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन भी करवाना पड़ता है.

Advertisment

बच्‍चों का आधार बनवाने का स्टेप-बाइ-स्टेप प्रोसेस

आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के अधिकारिक वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाएं.

इसके बाद आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें.

बच्चे का नाम, पैरेंट/गार्जियन का फोन नंबर वगैरह मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

रेजिडेंशियल एड्रेस, लोकेलिटी, स्टेट और ऐसी दूसरी जानकारी डालें.

अब आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

सबसे करीबी एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाकर अपॉइंटमेंट ले लें.

अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप आदि जरूरी दस्‍तावेज लेकर आधार सेंटर पर जाएं.

वहां आपको आधार बनवाना होगा. इसके बाद आपको अकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा, जिसके जरिए आप इसे ट्रैक कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात  

MP Election Voting Update: गजब है बालाघाट, आदिवासी इलाके में रिकॉर्ड मतदान, दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

MP Election 2023 Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, सिर्फ बंसल न्यूज पर

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान

MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

Aadhaar Card News, Aadhaar Card, आधार, ब्‍लू आधार, भारतीय, UIDAI, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, आधार अपडेट

aadhaar card aadhaar card news UIDAI आधार भारतीय ब्लूी आधार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें