Advertisment

Cowin registration: कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं

केन्द्र सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए‘कोविन’ पर पंजीकरण करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।

author-image
Bansal Desk
Cowin registration: कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए‘कोविन’ पर पंजीकरण करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।

Advertisment

सिर्फ एक दस्तावेज होगा जरूरी

न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की एक पीठ को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदान कार्ड, राशन कार्ड सहित नौ पहचान दस्तावेजों में से एक का ही होना अनिवार्य है।

सिद्धार्थशंकर शर्मा की याचिका

शीर्ष अदालत ने इस कथन पर गौर किया और सिद्धार्थशंकर शर्मा की याचिका का निपटारा किया। याचिका में दावा किया गया था कि ‘कोविन’ मंच पर कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए पंजीकृत कराने के लिए आधार कार्ड पर अनिवार्य रूप से जोर दिया जा रहा है। शीर्ष अदालत ने इस याचिका के संबंध में एक अक्टूबर 2021 को केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया था।

आधार कार्ड अनिवार्य नहीं

पीठ ने कहा, ‘‘ एक अक्टूबर, 2021 के इस अदालत के आदेश के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘कोविन’ मंच पर पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है और नौ पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को भी इसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है....हलफनामे में यह भी कहा गया कि अन्य श्रेणी के लोगों के लिए प्रावधान किया गया है, जिनके पास पहचान पत्र नहीं हो सकते हैं जैसे जेल के कैदी, मानसिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लोग आदि।’’ अदालत ने कहा,

Advertisment

 केन्द्र का जवाब

केन्द्र के अधिवक्ता ने बताया है कि बिना पहचान पत्र वाले लगभग 87 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं। याचिकाकर्ता की शिकायत है कि उसे आधार कार्ड नहीं होने के कारण टीकाकरण से वंचित कर दिया गया था, इस समस्या का भी हलफनामे में निपटारा किया गया है।   स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को संबंधित निजी टीकाकरण केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक पत्र भेजा गया है, जिसने वैध पासपोर्ट आईडी होने के बावजूद याचिकाकर्ता को टीका लगाने से इनकार कर दिया था।

supreme court corona vaccine Vaccination CoWIN Cowin App aadhaar केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट कोरोना वैक्सीन cowin registration central govt Covid Vaccine Registration आधार aadhaar Manadatory covid 19 vaccine registration covid vaccine registration in india cowin 18 plus registration cowin 18 years registration cowin 18+ registration cowin app registration cowin app registration kaise kare cowin app registration process cowin ka registration cowin portal registration cowin registration for 18+ cowin registration malayalam cowin registration process कोविन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें