Advertisment

Aadhaar Card News: आधार कार्ड पर सरकार का बड़ा अपडेट, इस तारीख तक नहीं कराया ये काम तो आप होंगे परेशान, जानें डिटेल

Aadhaar Card Free Update: अगर आपने अपने आधार कार्ड को अभी तक अपडेट नहीं कराया है तो ये खबर आपके काम की है। भारतीय विशिष्ट पहचान

author-image
Aman jain
Aadhaar Card Free Update

Aadhaar Card Free Update

Aadhaar Card Free Update: अगर आपने अपने आधार कार्ड को अभी तक अपडेट नहीं कराया है तो ये खबर आपके काम की है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार अपडेट कराने की फ्री योजना चला रही है। आपको बता दें कि UIDAI ने आधार अपडेट की तारीख बढ़ा दी है। फ्री में आधार अपडेट कराने की पहले तारीख 14 सितंबर थी। जानकारी की मानें तो UIDAI ने अब इसे बढ़ा दिया है। आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी डिटेल में देते हैं।

Advertisment

publive-image

आधार अपडेट की बढ़ी तारीख

आपको बता दें कि अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट नहीं कराया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार अपडेट की मुफ्त योजना की अंतिम तिथि को 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। अब, 14 दिसंबर तक आधार धारक अपने आधार कार्ड को 'मायआधार' पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करके और प्रोफाइल में बदलाव करके फ्री में अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Oats Idli Recipe: झटपट ऐसे बनाएं सॉफ्ट और हेल्दी ओट्स इडली, डाइटिंग करने वालों के लिए रहेंगी फायदेमंद

14 दिसंबर के बाद लगेगी फीस

14 दिसंबर के बाद  इस सेवा का उपयोग करने के लिए फीस देना पड़ेगी। UIDAI के इस कदम से लाखों आधार धारकों को लाभ मिलेगा। हालांकि, इसके बाद 'मायआधार' पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने और प्रोफाइल में बदलाव करने के लिए शुल्क देना पड़ेगा।

Advertisment

https://twitter.com/UIDAI/status/1834789297196560606

10 साल पुराने आधार होंगे सस्‍पेंड

जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं। उन्हें अपने आधार में पता और पहचान की जानकारी अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि वे जल्द ही अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट नहीं कराते हैं तो उनके आधार कार्ड सस्पेंड हो सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फ्री ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा प्रदान की है, जिससे लोग बिना किसी शुल्क के अपने डॉक्यूमेंट अपडेट कर सकते हैं।

ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आवश्यक हैं, जिन्हें 'मायआधार' पोर्टल या किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जमा किया जा सकता है।

राशन कार्ड

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)

निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)

पासपोर्ट

बैंक पासबुक

ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए व्यक्ति को 'मायआधार' पोर्टल पर अपने आधार नंबर से लॉग इन करना होगा। लॉग इन प्रक्रिया के दौरान, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आई वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का यूज करना जरूरी है। इसके बाद ये डॉक्यूमेंट पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं, जिससे आप आसानी से अपने आधार की जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Resign: CM केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, नवंबर में ही करवाएं दिल्ली का चुनाव, जानें क्‍या रही वजह

आधार कार्ड aadhaar card aadhaar card news aadhaar card update UIDAI aadhaar update aadhar card update status आधार कार्ड अपडेट aadhar card download आधार अपडेट आधार कार्ड डाउनलोड aadhaar card free Update how to update aadhaar card Aadhaar card Update Hindi Free Aadhaar Update update aadhar card online myaadhar.uidai.gov in aadhaar update history आधार कार्ड फ्री अपडेट आधार कार्ड अपडेट स्टेटस आधार कार्ड कैसे अपडेट करें आधार कार्ड न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें