Aadhaar Card Update: यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो ये आपके काम की खबर है। सरकार ने आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) कराने की डेट में छूट दी है।
#UIDAI extends free online document upload facility till 14th June 2024; to benefit millions of Aadhaar holders.
This free service is available only on the #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar pic.twitter.com/eaSvSWLvvt— Aadhaar (@UIDAI) March 12, 2024
अब आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाकर 14 जून से पहले Free में अपडेट करा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं फूल प्रोसेस (Full Process)।
कब तक फ्री में आधार कार्ड कर सकते हैं अपडेट
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को Free में अपडेट करने की सुविधा दी हुई है। इसकी डेडलाइन (Deadline) को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। पहले फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 मार्च को खत्म हो रही थी।
इसे अब आगे बढ़ाकर 14 जून, 2024 कर दिया गया है। अगर आप 14 जून तक आधार को ऑनलाइन अपडेट (Online Update Your Aadhar Card) करते हैं तो आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। आधार केंद्र पर जाकर जानकारी अपडेट करने पर आपको शुल्क देना पड़ेगा।
फ्री में ऐसे अपडेट करें अपना आधार कार्ड
– पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा
– अब अपनी Details के साथ इसपर Login करें
– यहां पर अपडेट आधार कार्ड ऑनलाइन Option पर क्लिक करें
– अब डेमोग्राफिक ऑप्शन (Demographic Option) के तहत Address का चयन करें
– इसके बाद अपने आधार को अपडेट करने के लिए Continue पर Click करें
– अब अपने डॉक्यूमेंट्स (Documents) की स्कैन कॉपी ( Scan Copy) को अपलोड करें
– इसके बाद यहां मांगी जा रही बाकी जानकारियों को दर्ज करें
– अब यहां पर Payment का Option आएगा
– लेकिन अब यह 14 जून 2024 तक Free है
– अब आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (Service Request Number) जनरेट हो जाएगा
– इस सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को सेव (Save) कर लें।
– अब डॉक्यूमेंट्स के Verification के बाद आपका Address अपडेट हो जाएगा।
आधार कार्ड अपडेट के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate)
पासपोर्ट (Passport)
स्कूल या कॉलेज का मार्कशीट या डिग्री (School or college mark sheet or degree)
पैन कार्ड (Pan Card)
वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
10वीं का सर्टिफिकेट (10th Certificate)