Aadhaar Account Balance: हम सभी को जानकारी है कि, आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। कई तरह की सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है।वहीं आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक से जुड़े लगभग हर काम में किया जाता है। क्या आपको पता है कि, आधार कार्ड Aadhaar Account Balance का इस्तेमाल एक खास चीज के लिए भी किया जाता है जी हां अकाउंट बैलेंस या खाते की राशि चेक करने में…
कुत्ते की पूंछ टेढ़ी क्यों रहती है? क्या आप जानते है इसका कारण
क्या आपको पता है कि फोन-पे,गूगल-पे phone-pay, google-pay की तरह ही आधार कार्ड से आप मिनटों में अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं? आधार से बैंक बैलेंस bank balance चेक करना बहुत आसान है और कुछ स्टेप्स में यह काम निपट जाता है.आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर bank account and mobile no को लिंक कराना जरूरी होगा. पहले से दोनों लिंक हैं, तो अच्छी बात है. यह सुविधा उन लोगों के लिए और भी उपयोगी साबित होती है जिनके पास इंटरनेट वाला फोन नहीं है या जो इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते. यानि आधार नंबर से आप फीचर फोन या साधारण फोन पर भी बैंक बैलेंस जान सकते हैं….
कुत्ते की पूंछ टेढ़ी क्यों रहती है? क्या आप जानते है इसका कारण
आधार से बैंक बैलेंस कैसे चेक करने की प्रक्रिया
आइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस में जानते हैं कि आधार से बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं. कैसे आधार नम्बर की इस सुविधा को लाभ ले सकते हैं सब कुछ…
-अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें
-अब अपने आधार का 12 अंकों का नंबर दर्ज करें
-यही नंबर दोबारा दर्ज करें और आधार नंबर को कंफर्म करें
-इसके साथ ही आपके फोन के स्क्रीन पर बैंक बैलेंस दिखेगा. यह फ्लैश मैसेज के रूप में आएगा. इस फ्लैश मैसेज को यूआईडीएआई की तरफ से ही भेजा जाता है
कुत्ते की पूंछ टेढ़ी क्यों रहती है? क्या आप जानते है इसका कारण
इन बातों का रखें ध्यान Aadhaar Account Balance
ध्यान रखें कि यूआईडीएआई की इस एसएमएस सर्विस में ओटीपी से ऑथेंटिकेशन की सुरक्षा नहीं मिलती क्योंकि बैलेंस जानने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल नहीं होता. इसका अर्थ हुआ कि किसी दूसरे व्यक्ति के पास अगर आपकी आधार आईडी है और आपका मोबाइल नम्बर भी उसके पास है तो वह आपके खाते का बैलेंस जान सकता है. साथ ही, बैंक अकाउंट होल्डर को भी पता नहीं चलता कि किसी ने उसका बैंक बैलेंस चेक किया है. इस तरह वो और किसी भी गलत माध्यम का उपयोग कर पैसा निकाल सकता है। इसलिए जरूरी है कि आपका आधार नम्बर कोई भी न जाने वो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के साथ। न ही अपने मोबाइल की कोई गोपनीय जानकारी जैसे पासवर्ड इत्यादि किसी से साझा करें । न ही फोन-पे, गूगल-पे इत्यादि का पासवर्ड बताएं वर्ना आपके खाते का पैसा गायब हो सकता है।