Advertisment

भोपाल स्टेशन पर आया नैरोगेज ट्रेन का 150 साल पुराना कोच, बनेगा Hartet Point

भोपाल स्टेशन पर आया नैरोगेज ट्रेन का 150 साल पुराना कोच, बनेगा Hartet Point 150 year old coach of narrow gauge train arrived at Bhopal station will become a heart point vkj

author-image
deepak
भोपाल स्टेशन पर आया नैरोगेज ट्रेन का 150 साल पुराना कोच, बनेगा Hartet Point

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशस का रूप दिया गया हैं। रानी कमलापति के बाद अब भोपाल स्टेशन को सुंदर और आकर्षित बनाने की तैयारी की जाने लगी है। इसी कड़ी में भोपाल स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफॉर्म पर एक हेरिटेज पॉइंट बनाया जा रहा है। जिसमें करीब 150 साल पुराने नैरोगेज की हेरिटेज ट्रेन का इंजन और कोच रखा जाएगा। नैरोगेज ट्रेन करीब 7 साल पहले बंद कर दी गई थी। यह कोच छोटी लाइन पर चला करते थे।

Advertisment

भोपाल रेलवे का क्या मकसद

नैरोगेज ट्रेन के कोच को रखने का भोपाल रेलवे का मकसद आज की युवा पीढ़ी को रेलवे की विरासत के बारे में बताया है। भोपाल स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफॉर्म के बाहर नैरोगेज ट्रेन के एक कोच को रखा गया है। जिसका रंगरोगन किया जा रहा है। यह कोच रेलवे जंक्शन नैनपुर से लाया गया है। नैरोगेज कोच को लेकर भोपाल रेल मंडल के पीआरओ का कहना है कि पहले इन ट्रेनों को छुक-छुक ट्रेन कहकर पुकारा जाता था। ऐसी ट्रेन के कोच छोटी लाइनों पर चलते थे। लेकिन करीब 7 साल पहले इन कोचों का उपयोग बंद हो गया है। मध्यप्रदेश में नैरोगेज लाइनों को 1 अक्टूबर 2015 से बंद कर दिया गया था। छोटी लाइने मध्यप्रदेश के ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और नैनपुर में चलती थी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें