हाइलाइट्स
-
कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा
-
20 लाख चुकाने का वादा करने के बाद छोड़ा
-
लड़की के साथ करते थे मारपीट, बदला इस तरह लिया
Guna News: मध्यप्रदेश के गुना से एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। बंजारे समाज के युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने उसका अपहरण कर 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा।
गुना में युवक को किडनैप कर पिलाई पेशाब: मुंडन किया, घाघरा और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, जानें पूरा मामलाhttps://t.co/lZwDm0hKhO#guna #kinapped #drink #urine #mpnews pic.twitter.com/PVcQMTXxMj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 28, 2024
इस दौरान युवक का मुंडन करवाया उसके मुहं पर कालिख पोता, पेशाब भी पिलाई और महिलाओं के कपड़े पहनाकर जूते चप्पल की माला पहनाकर मारपीट करने के साथ उसे पूरे गांव में घुमाया। इतना सब होने के बाद युवक ने इसकी शिकायत कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा
महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा के मुताबिक, वह खेतों मेंघूरा (खाद) फेंकने का काम करता है। गुमान सिंह, सोदान सिंह और ओमकार सिंह के साथ 10-12 लोग एक जीप से आए और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए।
इसके बाद रमेश बंजारा, बदन बंजारा, छोटू बंजारा, तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब और मथरी बाई ने मारपीट की।
उसे घांगरा पहनाने के साथ जूतों की माला भी पहनाई, पेशाब पिलाई और मारपीट करते हुए गांव में घुमाया।
महेंद्र का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या के अलावा उसके कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।
3 दिन में 20 लाख रुपए चुकाने का वादा करने के बाद छोड़ा
महेंद्र के मुताबिक, यह लोग उसे बुधवार के दिन किडनैप कर पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू जगहों पर घुमाते रहे। इस दौरान मारपीट के वीडियो डालकर 25 लाख रुपए मांगे।
पिता फूल सिंह के मुताबिक, पुलिस ने दबाव बनाया और महेंद्र 20 लाख की जमात (तीन दिन में रुपए चुकाने का वादा) भरकर आया। तब जाकर उन्होंने लड़के महेंद्र को शनिवार को छोड़ा।
इसके बाद झागर चौकी (Guna News) पर गए तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा पुलिस रुपए मांग रही है। अब हम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में जा रहे हैं।
लड़की के साथ करते थे मारपीट, बदला इस तरह लिया
अमानवीयता का शिकार हुए महेंद्र के परिजनों ने बताया कि महेंद्र के चाचा की लड़की की शादी रमेश से हुई थी।
उसने दूसरी औरत रख ली तो उनकी लड़की भाग गई।
यह लोग उसके हाथ का बना खाना नहीं खाते थे और उसके साथ मारपीट करते थे। इसकी भी हमने शिकायत की थी।
इसीलिए यह लोग धोखे से महेंद्र को ले गए और उसके साथ इस तरह की बर्बरता की।
महेंद्र के भाई तूफान के अनुसार, महेंद्र और उसका जीजा साथ में घूरा डालने का काम करते थे।
पिछले एक महीने से वे साथ में ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, लेकिन 4-5 दिन पहले उन्होंने धोखा कर दिया।
धरनावदा थाना प्रभारी ने ये कहा
मामलै में धरनावदा (Guna News) थाना प्रभारी राजेंद्र के अनुसार, फरियादी झूठ बोल रहा है। वो अपने जीजा के साथ खुद चला गया था। इनका झगड़ा टूटना था और इसके लिए पंचायत होनी थी।
पंचायत होती तो इन्हें लड़के वालों को रुपए देने पड़ते। इससे बचने के लिए ये चाह रहे हैं कि अपहरण की कायमी हो जाए। वो खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था और वहां थोड़ी बहुत मारपीट हो गई थी।
SP संजीव सिंहा ने कही ये कहा
गुना SP संजीव सिंहा के मुताबिक, जब फरियादी मेरे पास आया तो उसे पुलिस टीम के साथ फतेहगढ़ थाना भेज दिया है।
हालांकि उसके साथ मारपीट राजस्थान में हुई है, लेकिन अपराध हमारे यहां से शुरू हुआ है और उसे किडनैप किया गया। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव