Advertisment

बोरे में एक-एक के सिक्के लेकर बाइक खरीदने पहुंचा युवक, पैसे गिनने में लगे 10 घंटे

बोरे में एक-एक के सिक्के लेकर बाइक खरीदने पहुंचा युवक, पैसे गिनने में लगे 10 घंटे A young man arrived to buy a bike with one coin in the sack vkj

author-image
deepak
बोरे में एक-एक के सिक्के लेकर बाइक खरीदने पहुंचा युवक, पैसे गिनने में लगे 10 घंटे

तमिलनाडु : तमिलनाडु से एक अजीबोगरीब खबर साामने आयी है। यहां एक युवक सुपरबाइक खरीदने के लिए पिछले तीन साल से एक-एक रूपये के सिक्के जोड़कर वाइक के शोरूम पहुंच गया। युवक ने 2.6 लाख की सुपरबाइक का भुगतान एक-एक रूपये सिक्कों से किया है। युवक के इस भुगतान को देखकर शोरूम के मैनेजर समेत पूरे स्टॉफ हैरान रह गया।

Advertisment

2 लाख 60 हजार में खरीदी सपनों की बाइक

खबरों के अनुसार तमिलनाडु के सलेम में एक युवक ने अपनी सपनों की बाइक जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रूपये है उसे उसने एक रुपये के सिक्कों से खरीदी है। बताया जा रहा है कि बाइक खरीदने वाले वी बूबाथी ने तीन साल तक एक-एक रुपये जोड़े थे। युवक सिक्कों को एक शोरूम में ले गया और एक नयी बजाज डोमिनार खरीदी। बाइक शोरूम के प्रबंधक का कहना है कि शोरूम के कर्मचारियों ने एक-एक के सिक्कों को गिनने में करीब 10 घंटे का समय लिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Video-2022-03-28-at-2.35.55-PM.mp4"][/video]

कौन है वी बूबाती?

बूबाती बीसीए स्नातक का छात्र है। बूबाती ने चार साल पहले यूट्यूब चौनल शुरू किया था। चौनल शुरू करने से पहले एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम किया। बूबाती ने तीन साल पहले अपने सपनों की बाइक खरीदने का सपना देखा था। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे क्योंकि उस समय बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी। लेकिन बूबाती ने हार नहीं मानी और बूबाथी गुल्लक में रोजाना 1 रुपये के सिक्कों जोड़ने लगा इसके बाद वह आज अपने सपनों की बाइक खरीद पाया।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें