Advertisment

मोहब्बत के शहर में भाईचारे की अनोखी मिसाल, यहां मुस्लिम रख रहे माता के 9 दिन के व्रत, तो हिंदू कर रहे रोजे!

मोहब्बत के शहर में भाईचारे की अनोखी मिसाल, यहां मुस्लिम रख रहे माता के 9 दिन के व्रत, तो हिंदू कर रहे रोजे! A unique example of brotherhood in the city of love, here Muslims are fasting for 9 days while Hindus are fasting!

author-image
Bansal News
मोहब्बत के शहर में भाईचारे की अनोखी मिसाल, यहां मुस्लिम रख रहे माता के 9 दिन के व्रत, तो हिंदू कर रहे रोजे!

आगरा। आगरा केंद्रीय कारागार में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रदर्शन करते हुए मुसलमान कैदी जहां नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, वहीं हिंदू बंदी रमजान के दौरान रोजे रख रहे हैं। हिंदुओं का नौ दिन का त्योहार चैत्र नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हुई है और 30 मार्च को रामनवमी का त्योहार है।

Advertisment

वहीं, रोजे शुक्रवार 24 मार्च से शुरू हुए हैं। केंद्रीय कारागार के उपमहानिरीक्षक प्रभारी राधा कृष्ण मिश्रा ने ‘मिडिया ’ को बताया, ‘‘मुसलमान कैदी नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं और मंदिर परिसर में आयोजित भजन कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं।’’ वहीं, हिंदू बंदी रोजे रख रहे हैं। मिश्रा ने बताया, ‘‘यह अच्छा विचार है, जहां दोनों धर्मों के कैदी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।’’

hindi news Uttar Pradesh UP News uttar pradesh news उत्तर प्रदेश Agra Agra News in Hindi Agra News UP news in hindi Uttar Pradesh News In Hindi आगरा Ramzan chaitra navratri 2023 Ramadan 2023 चैत्र नवरात्रि 2023 Agra Central Jail Rama Navami 2023 आगरा केंद्रीय कारागार आगरा जेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें