Advertisment

G20 India: ब्रिटिश मंत्री ने दिया बयान, जानें जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को क्या कहा

ब्रिटिश सरकार प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जी-20 शिखर सम्मेलन के लिये सितंबर में दिल्ली की यात्रा को लेकर आशान्वित है।

author-image
Bansal news
G20 India: ब्रिटिश मंत्री ने दिया बयान, जानें जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को क्या कहा

नई दिल्ली। ब्रिटेन के एक मंत्री ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जी-20 शिखर सम्मेलन के लिये सितंबर में नयी दिल्ली की यात्रा को लेकर आशान्वित है। ब्रिटेन के मीडिया, पर्यटन और रचनात्मक उद्योग के राज्य मंत्री सर जॉन व्हिटिंगडेल ने यह भी कहा कि इस प्रभावशाली समूह के अध्यक्ष के रूप में भारत ‘‘शानदार काम’’ कर रहा है।

Advertisment

जी-20 पर्यटन मंत्री स्तरीय बैठक

व्हिटिंगडेल 22 जून को संपन्न हुए जी-20 पर्यटन मंत्री स्तरीय बैठक के लिए यहां गोवा में थे। भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। समूह के विभिन्न मुद्दों पर देश भर में करीब 200 बैठकें की जाएंगी और शिखर सम्मेलन का समापन 9-10 सितंबर को होगा।

शानदार तरीके से आयोजित

जी-20 के अध्यक्ष के रूप में भारत की अब तक की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर ब्रिटेन के मंत्री ने देश की तारीफ की और उन कुछ वैश्विक चुनौतियों के बारे में भी बात की जिनका मानवजाति सामना कर रही है। व्हिटिंगडेल ने गोवा में ‘कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि भारत शानदार काम कर रहा है। यहां (गोवा में) जो बैठकें हमने की, वो शानदार तरीके से आयोजित की गई थीं।

सुनक जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे

मैं जानता हूं कि ब्रिटिश सरकार में हमारे कुछ सहयोगी अन्य जगहों पर बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं और जाहिर तौर पर हम इस साल के आखिर में अपने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर आशान्वित हैं।’’ उन्होंने बताया कि सुनक जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे।

Advertisment

20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक

ब्रिटेन के मालडॉन का प्रतिनिधित्व करने वाले कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ने गोवा में 19-20 जून को जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक के बाद 21 जून को जी-20 पर्यटन मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया था। भारत के पर्यटन राज्य मंत्री एस. वाई. नाइक ने व्हिटिंगडेल के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी और इसे ‘‘सार्थक’’ बताया था।

ये भी पढ़े

TRIPURA NEWS: त्रिपुरा सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करेंगे गांव का नामकरण

गर्लफ्रेंड को पाने के लिए बड़े भाई ने ली छोटे भाई की जान, घर पहुंचकर बताई यह कहानी

Advertisment

Sister’s Day: सिस्टर डे के दिन करें ये काम, जिससे बढ़ेगा भाई बहन का प्यार

MPPSC Recruitment: आयुष विभाग में लेक्चरर के पद पर निकली भर्ती, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि

West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रेल हादसा, जानें पूरा मामला

Advertisment

PM Modi narendra modi india news in hindi Latest India News Updates G20 G20 Presidency जी20 alexender ellis british high commissioner british high commissioner in india smita prakash podcast जी20 प्रेसीडेंसी ब्रिटिश उच्चायुक्त
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें