Advertisment

Road Accident: खाई में जा गिरा सेना के जवानों से भरा ट्रक, हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 बुरी तरह घायल

Road Accident: खाई में जा गिरा सेना के जवानों से भरा ट्रक, हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 बुरी तरह घायल, A truck full of army fell into the ditch3 killed in the Road Accident 3 badly injured

author-image
Shreya Bhatia
Road Accident: खाई में जा गिरा सेना के जवानों से भरा ट्रक, हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 बुरी तरह घायल

गंगटोक। (भाषा) पूर्वी सिक्किम में बुधवार को सेना के जवानों को ले जा रहा एक  खाई में गिर गया जिससे तीन जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ता है उन्होंने बताया कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक तथा दो अन्य जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अधिकारी ने बताया कि सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है।

Advertisment

hindi news bilaspur news ताजा खबरें हिंदी समाचार accident news accident death news accident in hindi news breaking news in hindi hindi samachar latest news in hindi हिंदी न्यूज़ accident Agra News in Hindi Agra News accident in vidisha jila Agra Hindi Samacha Accident in sirmour बिलासपुर न्यूज़ बिलासपुर समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें